herzindagi
Tiles Cleaning Tips

गंदी टाइल्स से निकलेगी जिद्दी काई, इस 1 देसी घोल से करें साफ

Tiles Cleaning Tips: टाइल्स की सफाई के लिए मार्केट में ऐसे तो कई तरह के महंगे क्लीनर आराम से मिल जाएंगे, लेकिन आज हम आपको एक देसी घोल के बारे में बताएंगे, जो आपकी सारी समस्या को हल कर सकता है। आइए जानें घर पर काई लगी गंदी चिकनी टाइल्स को साफ करने वाला घोल कैसे बनाएं? 
Editorial
Updated:- 2024-12-09, 13:30 IST

Tiles Cleaning Tips: घर की शान बढ़ाने में टाइल्स का बड़ा हाथ होता है। इससे पूरे घर की शोभा बढ़ जाती है। घर में टाइल्स लगी हों, तो उनकी सफाई का बहुत ख्याल रखना पड़ता है। अगर इनकी सफाई सही से ना की जाए, तो इससे टाइल्स पर चिकनापन आ जाता है। कई बार टाइल्स पर काई जम जाती है। इससे चलने-फिरते गिरने का डर बना रहता है। वहीं, अगर घर में कोई मेहमान आ जाए, तो ये आपको शर्मिंदा भी कर सकता है।

अगर आप अपने मेहमानों के आगे गंदी टाइल्स की वजह से बेज्जत नहीं होना चाहते हैं, तो आप देसी जुगाड़ के साथ इनकी सफाई कर सकते हैं। टाइल्स की सफाई के लिए मार्केट में ऐसे तो कई तरह के महंगे क्लीनर आराम से मिल जाएंगे, लेकिन आज हम आपको एक देसी घोल के बारे में बताएंगे, जो आपकी सारी समस्या को हल कर सकता है। आइए जानें घर पर काई लगी गंदी चिकनी टाइल्स को साफ करने वाला घोल कैसे बनाएं?

यह भी देखें- इस एक चीज से साफ करें गंदी टाइल्स

क्लीनर बनाने के लिए क्या चाहिए

What is needed to make cleaner

  • हाइड्रोजन पेरोक्साइड
  • बेकिंग सोडा
  • लिक्विड सोप
  • विनेगर
  • गरम पानी

देसी घोल कैसे बनाएं

How to make desi solution

  • काई का खात्मा करने वाले घोल को बनाने के लिए सबसे पहले एक बाल्टी में हाइड्रोजन, बेकिंग सोडा और विनेगर को अच्छे से मिला लें।
  • इसके साथ ही इसमें ऊपर से गरम पानी मिला लें। अब अपने गंदे फर्श पर गरम पानी डालें। इसे 10 मिनट ऐसे ही छोड़ दें।
  • अगले स्टेप में अपना देसी घोल फर्श पर डालें और इसे एक स्क्रबर की मदद से अच्छे से रगड़ें। रगड़ने के बाद इसे ऐसे ही 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • अब फर्श पर फिर से गरम पानी डालें। पानी से साफ करने के बाद आपको लिक्विड सोप डालकर फर्श को फिर से साफ करना है।
  • पानी से सफाई करें। अब आपकी गंदी चिकनी काई वाली टाइल्स पूरी तरह से साफ हो जाएगी।

इन बातों का रखें ख्याल

take care of these things

  • हाइड्रोजन पेरोक्साइड से घर की सफाई करते हुए हाथों को ग्लव्स से कवर करें।
  • इसे आप महीने में एक बार इस्तेमाल करके हर तरह की टाइल्स और काई को साफ कर सकते हैं।
  • अगर आपकी टाइल्स में बहुत ही ज्यादा जिद्दी काई जमी है, तो इस घोल का इस्तेमाल आपको हफ्ते में 2 बार करना चाहिए।
  • इसके साथ ही टाइल्स से आने वाली स्मेल को दूर करने के लिए आप नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सफाई के बाद नींबू का रस और लिक्विड सोप डालकर सफाई करें।

यह विडियो भी देखें

यह भी देखें- DIY Kitchen Tips: गैस स्टोव के सामने की टाइल्स हो गई है चिपचिपी और गंदी, तो इस एक घोल से करें साफ

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Freepik/her zindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।