Korean Drama: आजकल कोरियन ड्रामा का क्रेज बहुत ज्यादा बढ़ गया है। यही कारण है कि पहनावे से लेकर खाने तक, हमें चारों तरफ कोरियन ट्रेंड देखने के लिए मिलते हैं। अगर आप भी जल्द ही कोरियन ड्रामा देखने का प्लान बना रहे हैं तो तैयार हो जाएं। चूंकि ऐसा नहीं है कि आपको कोरियन ड्रामा देखने के लिए कोरियाई भाषा जरूर आए। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे कोरियन ड्रामा की लिस्ट जिन्हे आप हिंदी में देख सकते हैं।
क्रैश लैंडिंग ऑन यू
Much love to Crash Landing on You co-stars Hyun Bin and Son Ye-jin who, after getting married in March, just welcomed their first child together! pic.twitter.com/BS1txkS2sB
— Netflix (@netflix) November 30, 2022
क्रैश लैंडिंग ऑन यू नेटफ्लिक्स पर ह्यून बिन, सोन ये-जिन, किम जंग-ह्यून और सेओ जी-हाई स्टारर एक हिंदी-डब कोरियाई नाटकों में से एक है। इस ड्रामा को पार्क जी-यून द्वारा लिखा गया है और ली जियोंग-हायो द्वारा निर्देशित किया गया है। दक्षिण कोरियाई बिजनेस वीमेन की कहानी पर आधारित यह ड्रामा आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
इसे भी पढ़ेंःBest K-Dramas: हाल ही में लगा है कोरियन शो देखने का चस्का, तो इन रोमांटिक ड्रामा को देख बहलाएं मन
इट्स ओके टू नॉट बी ओके
इट्स ओके टू नॉट बी ओके एक दक्षिण कोरियाई रोमांटिक ड्रामा सीरीज है जिसे पार्क शिन-वू द्वारा निर्देशित और जो योंग द्वारा लिखा गया है। सीरीज में किम सू-ह्यून, सियो ये-जी, ओह जंग-से और पार्क ग्यू-यंग शामिल हैं। यह सीरीज सिर्फ एक लव स्टोरी ही नहीं है, बल्कि मेंटल हेल्थ पर भी बात करती है।
स्क्विड गेम
HAPPY SQUID GAME DAY! pic.twitter.com/oTz1L59BYz
— Golden (@netflixgolden) September 17, 2022
स्क्विड गेम नेटफ्लिक्स ओरिजिनल साउथ कोरियन ड्रामा सीरीज है जिसे ह्वांग डोंग-ह्युक ने बनाया है। यह शो एक प्रतियोगिता पर केन्द्रित है जिसमें 456 खिलाड़ी कर्ज में डूबे जाते हैं। यह नेटफ्लिक्स की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली शृंखला में से एक है। इस सीरीज की कहानी यकीनन बहुत रोमांचक है। (कोरियन ड्रामा देखने की करनी है शुरुआत?)
माय नेम
माय नेम सीरीज एक महिला के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए एक गिरोह में शामिल हो जाती है। कोरियन ड्रामा देखने की शुरुआत करने के लिए यह सीरीज एक अच्छा विकल्प है।
इसे भी पढ़ेंःकोरियन ड्रामा के हैं शौकीन, तो जरूर देखें रोमांस और एक्शन से भरपूर ये वेब सीरिज
इन सीरीज के अलावा भी आपको कई ऐसी सरीज मिल जाएंगी जिन्हे आप हिंदी भाषा में देख सकते हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों