google year in search 2025

Google Year in Search 2025: गूगल पर छाया 'Near Me' का जादू! इस साल लोगों ने अपने आसपास सर्च की ये 10 चीजें, देखें पूरी ट्रेंडिंग लिस्ट

साल 2025 की लिस्ट में नेचर, त्योहार और सिनेमा के प्रति जुनून का अनोखा मेल देखने को मिला। ऐसे में जानते हैं वो टॉप 10 चीजें जो इस साल गूगल पर ट्रेंड करती रहीं...
Editorial
Updated:- 2025-12-23, 20:54 IST

हर साल यानि 2025 में गूगल ने 'Year in Search 2025' के आंकड़े जारी कर दिए हैं, जो इस बात का सबूत हैं कि इस साल भारतीयों ने गूगल पर सबसे ज्यादा क्या सर्त किया। जैसा कि हम लब जानते हैं कि 'Near Me' सर्च कैटेगरी हमेशा से दिलचस्प रही है क्योंकि यह सीधे तौर पर हमारी जरूरतों और शौक को बताती है। ऐसे में ये जानना तो बनता है कि इस साल Near me के के साथ लोगों को क्या सर्च किया। आज का हमारा  लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि  Near Me सर्च कैटेगरी में कौन-कौन से नाम शामिल हैं। पढ़ते हैं आगे...

भूकंप (Earthquake near me)

यह इस साल का सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला कीवर्ड रहा। 2025 में उत्तर और पश्चिम भारत के कई हिस्सों में हल्के और मध्यम भूकंप के झटके महसूस किए गए। 

2 - 2025-12-23T175121.033

झटके लगते ही लोग सबसे पहले पुष्टि करने के लिए गूगल पर अपनी लोकेशन के साथ इसे सर्च करते दिखे।

वायु गुणवत्ता (Air Quality near me)

प्रदूषण अब एक मौसमी समस्या नहीं, बल्कि एक चिंता बन गई है। खासकर दिल्ली-एनसीआर और मुंबई जैसे महानगरों में लोगों ने 'AQI' (एयर क्वालिटी इंडेक्स) चेक करने के लिए इस सर्च का सहारा लिया ताकि वे बाहर निकलने या मास्क पहनने का फैसला ले सकें।

डांडिया नाइट, गरबा नाइट (Garba Night near me)

बता दें कि नवरात्रि के दौरान भारत में 'डांडिया' और 'गरबा' का जबरदस्त क्रेज रहा। युवाओं ने अपने पास होने वाले इवेंट्स और वेन्यू खोजने के लिए इन दोनों शब्दों को जमकर सर्च किया।

दुर्गा पूजा (Durga Puja near me)

पश्चिम बंगाल के साथ-साथ अब पूरे भारत में भव्य दुर्गा पूजा पंडालों का चलन बढ़ गया है। 

इसे भी पढ़ें - नया पर्सनल लोन लें या पुराने पर ही 'टॉप-अप' कराएं? जानिए आपके लिए कौन सा विकल्प है ज्यादा सस्ता और बेहतर

लोगों ने अपने आसपास के सबसे खूबसूरत पंडाल और भोग की टाइमिंग जानने के लिए इसे सर्च किया।

छावा, सैयारा, F1 मूवी

सिनेमा के शौकीनों ने इस साल इन तीन फिल्मों के लिए सबसे ज्यादा 'Near Me' सर्च का इस्तेमाल किया। 

1 - 2025-12-23T175124.111

विक्की कौशल की 'छावा' को लेकर ऐतिहासिक फिल्म प्रेमियों में उत्साह था, वहीं 'सैयारा' और हॉलीवुड की 'F1' फिल्म ने अपनी सिनेमैटोग्राफी के कारण लोगों को थियेटर सर्च पर मजबूर कर दिया।

पिकल बॉल (Pickleball near me)

2025 में खेल की दुनिया में एक बड़ा बदलाव आया। 'पिकल बॉल' (Pickleball) भारत में एक नए ट्रेंड के रूप में उभरा। जिम और बैडमिंटन के विकल्प के तौर पर लोगों ने अपने पास इसके कोर्ट्स तलाशने शुरू किए।

शिव मंदिर (Shiva Temples near me)

आध्यात्मिक पर्यटन और सावन के महीने के दौरान लोगों ने अपने आसपास के प्राचीन और प्रसिद्ध शिव मंदिरों के दर्शन के लिए इसे बहुत सर्च किया।

इसे भी पढ़ें - Google Year in Search 2025: कुंभ मेले से लेकर पहलगाम तक, इन 10 इवेंट्स ने बटोरीं सबसे ज्यादा सुर्खियां; यहां देखें पूरी लिस्ट

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik/pinterest

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।