सर्दियों की शुरुआत के साथ ही लोग ठंड से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं। कोई ढेर सारे कपड़े पहनता है तो कोई हीटर यूज करना पसंद करता है। अगर आप भी सर्दियों में अपने घर पर हीटर यूज करती हैं तो यह आर्टिकल जरूर पढ़ें। हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे टिप्स जिनकी मदद से आप बिना किसी समस्या के आसानी से हिटर चला सकती हैं।
कैसी जगह पर रखें हिटर
हिटर का इस्तेमाल करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि आप उसे किसी सही और सुरक्षित जगह पर रखें। इससे आप करेंट लगने जैसी घटना से बचे रहेंगे। कोशिश करें की आप हीटर को कैसे ऊपर की जगह पर रख दें। चाहें तो इसे किसी कुर्ती और स्टूल पर भी रख सकते हैं।
हवा का रखें ध्यान
कमरे को हीटर से गर्म करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि हवा कमरे के अंदर हवा आती रहे। ऐसा ना करने से कमरा जरूरत से ज्यादा गर्म हो जाता है और हमें घुटन होनी शुरू हो जाती है। सही तरीका यह है कि आप दरवाजे को थोड़ा खुला रखें या खिड़की को थोड़ी सा खोलकर पर्दा लगा दें। इससे आपका कमरा हवादार और गर्म रहेगा।
स्पीड को ना करें इग्नोर
हीटर की स्पीड को इग्नोर ना करें क्योंकि इसे नजरअंदाज करने पर कमरा जरूरत से ज्यादा गर्म हो जाता है। अगर आपका कमरा बहुत बड़ा है तो आप कुछ देर के लिए तेज स्पीड पर हीटर चलाकर फिर स्लो कर दें। वहीं अगर आपका कमरा छोटा है तो आप हीटर को स्लो पर चलाएं और कमरा गर्म होते ही बंद कर दें।
बहुत काम का है यह ट्रिक
इन सभी बातों के साथ-साथ आप कमरे को गर्म करने के लिए एक और ट्रिक की मदद ले सकते हैं। सोने से कुछ मिनटों पहले कमरे में हीटर चलाकर कमरा गर्म कर लें और उसके बाद हिटर को बंद कर दें। इससे आपका कमरा गर्म भी रहेगा और आपको किसी भी तरीके की घुटन भी महसूस नहीं होगी।
इसे भी पढ़ेंःसर्दी में चाहिए गर्मी का एहसास तो 500 रुपये से भी कम में खरीदें ये रूम हीटर
तो ये थे कुछ ट्रिक जिनको ध्यान में रखकर ही सर्दियों में हीटर का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आप इसके अलावा कुछ और हैक्स जानना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Instagram, Twitter
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों