How To Clean Ceramic Room Heater: देश के लगभग हर हिस्से में अब अधिक ठंड पड़ने लगी है। आम लोगों ने स्वेटर, जैकेट भी निकाल चुके हैं। सुबह की और रात की ठंड से बचने के लिए कई लोग रूम हीटर भी निकाल चुके हैं।
घर को गर्म रखने के लिए कई तरह के रूम हीटर होते हैं। इन्हीं में से एक है सिरेमिक रूम हीटर। कई लोग सिरेमिक रूम हीटर को साफ करने से डरते हैं। ऐसे में अब आपको घबराने की ज़रूरत नहीं है।
इस लेख में हम आपको कुछ टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से सिरेमिक रूम हीटर को क्लीन कर सकते हैं। आइए जानते हैं।
सबसे पहले करें ये काम
सिरेमिक रूम हीटर को साफ करना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन सफाई करने से पहले आपको कुछ विशेष बातों पर ध्यान देने की ज़रूरत है। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
- रूम हीटर की सफाई करने से पहले खुद की सुरक्षा के लिए प्लग को निकाल लें।
- प्लग निकालने के बाद रूम हीटर को किसी समतल जगह रखें।
- रूम हीटर की सफाई के लिए जितना कम पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं उतना कम करें।
- सिरेमिक रूम हीटर में लगे रॉड की सफाई के लिए ब्लोअर अपने पास रखें।
हेयर ड्रायर का करें इस्तेमाल
वैसे तो बालों के लिए आप हर रोज हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करते होंगे, लेकिन आप इसके इस्तेमाल से सिरेमिक रूम हीटर को भी साफ कर सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले फ्रेश कपड़े से हीटर को अच्छे से पोंछ लें।
- आप चाहें तो कपड़े को पानी से भिगोकर भी हीटर को पोंछ सकते हैं। (कपड़े से अच्छे से ज़रूर निचोड़े)
- कपड़े से साफ करने के बाद हेयर ड्रायर को हीटर के ब्लो करें। इससे हीटर के अंदर मौजूद गंदगी आसानी से साफ हो जाती है।
- हेयर ड्रायर से ब्लो करने के बाद फिर से क्लीन कपड़े से हीटर को पोंछ लें।
हीटर का नेट कैसे साफ करें?
एक साल बाद जब हीटर का इस्तेमाल करते हैं तो कई बार हीटर के नेट पर जंग लग जाती है। ऐसे में जंग को हटाने के लिए आप सबसे पहले आप स्क्रूड्राइवर के इस्तेमाल से नेट को खोलकर अलग कर लें। इधर एक बाउल में 1-2 चम्मच बेकिंग सोडा और 1/2 पानी को डालकर मिक्स कर लें। अब मिश्रण में ब्रश को डुबोकर जंग वाली स्थान पर रगड़कर साफ कर लें।(रूम हीटर खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान)
जब आपने रूम हीटर से नेट को अलग कर लिया है तो आप हीटर की रॉड को भी साफ कर सकते हैं। इसके लिए फ्रेश कपड़े से रॉड को अच्छे से साफ करके कुछ समय के लिए धूप में रख दें। धूप में रखने के बाद रॉड को फिक्स करके नेट को लगा लें।
इसे भी पढ़ें:गंदी प्लास्टिक की कुर्सी को 5 मिनट में साफ करता है यह 1 घरेलू नुस्खा
बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल
टाइल्स आदि चीजों पर लगे दाग को हटाने के लिए आपने कई बार बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया होगा। ठीक उसी तरह इसके इस्तेमाल से सिरेमिक रूम हीटर पर लगे किसी भी दाग या धब्बे को आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
- सबसे पहले एक बाउल में 1/2 कप पानी और 1 चम्मच बेकिंग सोडा को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
- इसके बाद मिश्रण में क्लीनिंग ब्रश को डुबोकर दाग वाले हिस्से पर रगड़े।
- दाग साफ करने के बाद फ्रेश कपड़े से पोंछ लें।
- नोट: सिरेमिक रूम हीटर की सफाई करते समय कोशिश करें कि हिले डुले नहीं, क्योंकि कई बार इससे हीटर की रॉड ख़राब हो सकती है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।
Image Credit:(@summercoolindia)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों