
कड़ाके और ठिठुरन वाली ठंड में कई बार गर्म कपड़ों से भी राहत नहीं मिलती है। ऐसे में हमें हीटर और ब्लोअर की मदद लेनी पड़ती है। हीटर या ब्लोअर की गर्म हवा से मिनटों में पूरा कमरा नॉर्मल टेंपरेचर में आ जाता है और ठिठुरन में राहत मिलती है।
सर्दी के मौसम में हीटर या ब्लोअर से राहत मिलती है, इसमें कोई दोराय नहीं हैं। लेकिन, कई बार बेध्यानी से इसका इस्तेमाल महंगा पड़ सकता है। जी हां, बिजली के बिल पर तो इसका असर पड़ता ही है, साथ ही कई बार यह दुर्घटना की वजह भी बन सकता है। अगर आप भी सर्दी में कंबल या रजाई के पास रखकर हीटर या ब्लोअर चलाती हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखना फायदेमंद साबित हो सकता है।

हीटर या ब्लोअर को सही दूरी पर रखना जरूरी होता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि हीटर या ब्लोअर के पीछे एक फैन लगा होता है, जिसकी मदद से वह खुद को कूल रखता है। अगर हीटर या ब्लोअर को कूलिंग स्पेस नहीं मिलता है, तो वह खराब हो सकता है या फिर दुर्घटना की वजह बन सरता है। ऐसे में हीटर या ब्लोअर को दीवार से कुछ दूरी पर रखें।
इसे भी पढ़ें: सर्दियों के मौसम में ऐसे रखें कंबल-रजाई का ख्याल, लंबे समय तक रहेगा आरामदायक
हीटर या ब्लोअर को कंबल या रजाई के ज्यादा नजदीक नहीं रखना चाहिए। इसे कंबल से कम से कम 1 मीटर की दूरी पर रखें, ऐसा इसलिए, क्योंकि एक भूल से कंबल या रजाई का कोना हीटर या ब्लोअर में फंस सकता है और दुर्घटना की वजह बन सकता है। (इन जगहों पर कभी नहीं रखना चाहिए रूम हीटर)
हीटर या ब्लोअर को ज्यादा लंबे समय तक चालू न रखें। इसे ऑन-ऑफ करते रहना फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि लंबे समय तक चलने की वजह से हीटर या ब्लोअर की मशीन खराब हो सकती है या फिर वह ज्यादा हीट होने की वजह से खराब हो सकता है।

रात को सोते समय हीटर या ब्लोअर को कंबल के पास चलाकर नहीं छोड़ना चाहिए। ऐसा इसलिए, क्योंकि लगातार इसके इस्तेमाल से कमरे में ऑक्सीजन कम हो जाती है और जहरीली गैस भी पैदा हो सकती है, जो सेहत के लिए बिल्कुल भी अच्छी नहीं होती है। ऐसे में अगर आप रात को हीटर या ब्लोअर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो कमरे का दरवाजा या खिड़की को थोड़ा खोलकर रखें।
इसे भी पढ़ें: सर्दी से पहले फटाफट ऐसे साफ करें रजाई-कंबल, बदबू भी हो जाएगी दूर
हीटर या ब्लोअर का इस्तेमाल करते समय कमरे में नमी जरूर बनाकर रखें। ऐसा इसलिए, क्योंकि हीटर या ब्लोअर की वजह से कमरे से नमी खत्म हो जाती है, जो आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। ऐसे में हीटर या ब्लोअर का इस्तेमाल करते समय एक पानी का कटोरा कमरे में रखना फायदेमंद साबित हो सकता है। आप पानी के कटोरे की जगह गीला तौलिया भी कमरे में रख सकती हैं। (हीटर नहीं इन तरीकों से भी रूम को रखा जा सकता है गर्म)
अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं, तो उन्हें हीटर या ब्लोअर के नजदीक न जाने दें। ऐसा इसलिए, क्योंकि छोटे बच्चे हीटर या ब्लोअर में अपना हाथ या उंगली डाल देते हैं, जो उनके लिए बहुत बड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है। ऐसे में घर में छोटे बच्चों से हीटर और ब्लोअर की दूरी बनाकर रखनी चाहिए।
लिक्विड या ज्वनशील पदार्थ का इस्तेमाल: हीटर या ब्लोअर को पानी और ज्वनशील पदार्थ के संपर्क में आने से बचाना चाहिए। क्योंकि हीटर या ब्लोअर के आस-पास पानी और ज्वनशील पदार्थ की वजह से भारी नुकसान हो सकता है।
हीटर या ब्लोअर का इस्तेमाल करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, वह आप समझ ही गई होंगी। हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।