herzindagi
image

सर्दी से पहले फटाफट ऐसे साफ करें रजाई-कंबल, बदबू भी हो जाएगी दूर

सर्दियों की शुरुआत होने ही वाली है। ऐसे में लगभग सभी घरों में रजाई और कंबल निकालकर उन्हें धूप दिखाने का काम शुरू हो गया है। सर्दी से पहले इन आसान टिप्स से आप रजाई और कंबल की सफाई करके, बदबू को दूर कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-11-11, 08:08 IST

मौसम बदल रहा है और सर्दियां धीरे-धीरे दस्तक दे रही हैं। सर्दियों की शुरुआत के साथ ही रहन-सहन और खान-पान समेत कई चीजों में बदलाव होने लगता है। सर्दियां खत्म होते ही हम रजाई-गद्दों को पैककर के बक्से या बैड के बॉक्स में रख देते हैं। वहीं, जब दोबारा सर्दियों की शुरुआत होती है, तो हम इसे निकालकर धूप दिखाते हैं ताकि दोबारा इसका इस्तेमाल हो सके। लगभग सभी घरों में यह काम शुरू हो ही गया है। बक्से में लंबे समय से बंद रजाई-गद्दों में बदबू आने लगती है और कई बार ये गंदे भी लगने लगते हैं। ऐसे में सर्दी से पहले इन आसान टिप्स से आप रजाई और कंबल की सफाई करके, बदबू को दूर कर सकते हैं। ये आसान टिप्स बेशक आपकी मदद कर पाएंगे।

सर्दियों से पहले रजाई-कंबल को साफ करने और बदबू दूर करने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो

tips to get rid of blanekt smell

  • कई बार जब हम बक्से में बंद रजाई को बाहर निकालते हैं, तो उस पर कुछ-कुछ जगह दाग दिखाई देते हैं। इन दागों को आप गीले कपड़े से साफ कर सकती हैं।
  • ऐसा करने से दाग या अगर कंबल पर मिट्टी लगी है, तो वह निकल जाएगी और आपको इन्हें धोने की मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी।
  • सूती कपड़ो को गीला करके निचोड़ लें और इससे रजाई को रगड़कर साफ करें। इससे बिना धोए ही रजाई साफ हो जाएगी।
  • अगर रजाई में बदबू आ रही है, तो आप इसे गुलाब जल और विनेगर के स्प्रे से साफ कर सकती हैं। गुलाबजल और विनेगर को एक स्प्रे बोतल में डाल लें। इसे कंबल और रजाई पर छिड़कें।
  • अब इसे धूप या हवा में कुछ घंटों के लिए फैला लें। इससे बदबू दूर हो जाएगी।
  • आप लैवेंडर या अन्य कई एसेंशियल ऑयल की मदद से कंबल और रजाई की स्मैल दूर कर सकते हैं।
  • इसके लिए आप इन तेलों की कुछ बूंदों को रजाई और कंबल पर छिड़कें और इन्हें हवा लगने दें। इससे बदबू आसानी से दूर हो जाएगी।

यह भी पढ़ें- बक्से में बंद गद्दे और कंबल से आने लगी है तेज बदबू, तो सर्दी आने से पहले इन तरीकों से करें दूर

rajai cleaning tips

  • दालचीनी भी रजाई और कंबल की बदबू दूर करने का एक आसान तरीका हो सकता है। इसके लिए आप दालचीनी के पाउडर को एक सूती कपड़े में बांधकर रजाई और कंबल के अंदर रख दें। इसे कुछ देर बाद निकाल दें। स्मैल दूर हो जाएगी। आप दालचीनी के तेल की कुछ बूंदों का इस्तेमाल भी कर सकती है।
  • रजाई और कंबल को साफ और स्मैल फ्री बनाई रखने के लिए, आप इस पर कवर चढ़ाकर रखें।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें- Blanket Bed Smell Remove Tricks: रजाई-कंबलों में आ रही है दुर्गंध, इस एक लिक्विड स्प्रे से करें दूर

 

 अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik, Shutterstock

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।