
घर की शान में सितारा लगाने का काम कालीन ही करता है। लिविंग रूम में बिछा साफ और चमकता कालीन हर किसी को पसंद आता है। वहीं, अगर शान की पहचान कालीन पर कॉफी गिर जाए तो दिल भी उदास हो जाता है। भले ही महंगे कालीन पर कॉफी का गिरना एक हादसा हो सकता है। लेकिन, एक कॉफी दाग आपकी शान की पहचान कालीन की पूरी सुंदरता को खराब कर सकता है।
कॉफी का दाग साफ करने में पसीने छूट जाते हैं। लेकिन, क्या आप जानती हैं नींबू के एक हैक की मदद से कालीन का दाग साफ किया जा सकता है। नींबू में ऐसे तत्व मौजूद होते हैं, जो साफ-सफाई में मदद कर सकते हैं। साफ-सफाई के साथ नींबू आपके महंगे कालीन से बदबू दूर करने में भी मदद कर सकता है। आइए, यहां जानते हैं कि नींबू के किस हैक से महंगा कालीन साफ किया जा सकता है।

कालीन पर लगा दाग साफ करने से पहले उसे झाड़ लें। कालीन से धूल-मिट्टी निकल जाएगी, तो सफाई में आसानी हो सकती है। अब महंगे कालीन की सफाई के लिए सबसे पहले नींबू के कुछ छिलके लें और उन्हें मिक्सी में डाल दें। अब उसमें थोड़ा पानी मिलाएं और नींबू के छिलकों को पीस लें। पीसने के बाद मिक्सचर को एक कटोरे में छन्नी से छान लें और फिर लिक्विड में थोड़ा नमक और बेकिंग सोडा डालकर मिक्स करें। (घर के कई काम निपटा सकता है नींबू)
नींबू के छिलकों का रस, बेकिंग सोडा और नमक को मिक्स करने के बाद थोड़ा-सा डिटर्जेंट भी डालकर मिक्स करें। सभी चीजों को मिक्स करने के बाद अब कालीन के डाग पर लगाएं। दाग हटाने वाला लिक्विड लगाने के बाद एक मुलायम ब्रश से कालीन को रगड़ें और आखिरी में उसे पानी से साफ कर लें।
इसे भी पढ़ें: सिर्फ एक घोल से चमकेगा फर्श, मार्बल से लेकर सीमेंट के फ्लोर में आएगी नई जैसी चमक

कालीन पर लगा कॉफी का दाग हटाने में नींबू का रस भी मदद कर सकता है। इसके लिए सबसे पहले एक बड़ा और रस वाला नींबू लें। अब नींबू को डायरेक्ट कालीन के दाग पर निचोड़ें। दाग को एक मुलायम ब्रश या कपड़े की मदद से रगड़ें और फिर कुछ देर के लिए छोड़ दें। आखिरी में कालीन के दाग वाले हिस्से का गीले कपड़े की मदद से साफ कर लें।
कालीन पर लगा दाग साफ करने में नींबू और हाइड्रोजन पेरोक्साइड का घोल भी मदद कर सकता है। इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में हाइड्रोजन पेरोक्साइड डालें और उसमें नींबू का रस निचोड़ें। नींबू के रस और हाइड्रोजन पेरोक्साइड को मिक्स करके पेस्ट बना लें और उसे दाग वाले हिस्से पर लगाएं।
दाग पर मिक्सचर थोड़ी देर के लिए लगना रहने दें और आखिरी में गीले कपड़े की मदद से कालीन साफ कर दें।
इसे भी पढ़ें: बार-बार पोछा लगाने के बाद भी नहीं साफ होते हैं फ्लोर? इन चीजों को मिलाकर ऐसे करें Home Cleaning
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।