घर को खूबसूरत बनाए रखने के लिए लोग काफी मेहनत करते हैं, पर फिर भी कहीं न कहीं कमी रह ही जाती है। ऐसे में, कई महिलाओं की यह भी शिकायत रहती है कि बार-बार पोछा लगाने के बाद भी उनके घर की टाइल्स से दाग धब्बे निकलने का नाम लेते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसी कोई समस्या है और फर्श साफ होने का नाम नहीं ले रहे हैं, तो आपको अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। यहां कुछ घरेलू नुस्खे और टिप्स बताए गए हैं, जिनकी मदद से आप अपने फर्श को चमका सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे खास टिप्स बताएंगे, जिन्हें फॉलो कर आप अपने घर को साफ करके फर्श या टाइल्स को चमकदार बना सकते हैं।
घर के फर्श को साफ करने के लिए पानी में नींबू और नमक डालकर पोछा लगा सकते हैं। यह आके फर्श को चकाचक बनाने में मदद कर सकता है। नींबू का रस एक प्राकृतिक ब्लीच है जो फर्श को चमकाने में मदद करता है। साथ ही, जमीन पर लगे सारे दाग इस घोल के पोछे से छुड़ाए जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- पोछा लगाते समय बस बाल्टी में डालें ये 3 चीजें, कभी नहीं आएंगी चींटियां और कॉकरोच
सिरका एक प्राकृतिक कीटाणुनाशक है और यह गंदगी को भी आसानी से हटाने में मदद करता है। ऐसे में घर के गंदे फर्श को साफ करने का यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसके लिए आपको एक बाल्टी में 4-5 चम्मच सिरका और एक छोटा चम्मच नमक डालना है। इसे 5 मिनट तक छोड़ दें। इसके बात एक स्टिक से पानी को हिलाएं, ताकि पूरे पानी में नमक और सिरका अच्छी तरह मिक्स हो जाए। इसके बाद, इस पानी का इस्तेमाल आप पोछा लगाने में कर सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- घर पर बने सिर्फ 1 घोल से मैले हो चुके मार्बल फ्लोर को चमकाएं, लगेगा नया जैसा
फर्श पर लगे जिद्दी दागों को हटाने के लिए आप बेकिंग सोडा और डिश सोप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक बाउल में आधा चम्मच बेकिंग सोडा, आधा कप पानी और एक चम्मच डिश सोप लेना है। इसे अच्छी तरह मिक्स करके एक उत्कृष्ट क्लीनर की तरह तैयार कर लें। फिर, जिद्दी दागों पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। इसके बाद, गीले कपड़े से रगड़कर पोंछ लें। आखिर में पानी में बेकिंग सोडा मिलाकर पूरे घर में पोछा लगा दें। आपका फर्श बिल्कुल चकाचक दिखने लगेगा।
इसे भी पढ़ें- पोछा मारने के बाद भी घर में घूमते रहते हैं कॉकरोच? बाल्टी में मिलाएं बस एक चीज
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।