सर्दियों की शुरुआत हो चुकी हैं। सर्दियों के साथ ही बच्चों को बीमार होने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। थोड़ी सी लापरवाही और बच्चे बीमार हो जाते हैं। अगर आप भी चाहती हैं कि इस सर्दी आपके बच्चा बाहर खेलने भी जाएं तो वह बीमार ना पड़े तो आपको कुछ चीजों का खास ख्याल रखना होगा।
छोटे बच्चे अगर बाहर भी खेलने जा रहे हैं तो आपको उनके कपड़ों का खास ख्याल रखना चाहिए। अगर उन्हें सही तरीके से कपड़े नहीं पहने हैं तो वह बीमार हो सकते हैं। कोशिश करें की उन्हें ऊनी कपड़े जरूर पहनाएं। केवल जैकेट से ठंड से नहीं बच सकते हैं। आपको अंदर में उन्हें कुछ लेयर वाले कपड़े पहनाने होंगे।
पैरो में ठंड लगने के कारण बच्चे काफी जल्दी बीमार होते हैं। ऐसे में आपको बच्चों को चप्पल नहीं बल्कि जूते पहनाने चाहिए। मोजे के साथ अगर आप अपने बच्चे को जूते पहनाती हैं तो वह बीमार नहीं होगे। कोशिश करें की एक की जगह बच्चों को 2 मोजे पहना दें। उन्हें पानी से दूर रहने को कहें।
बच्चों के लिए खेलना काफी ज्यादा जरूरी हैं। ऐसे में आप उसे घर में नहीं रख सकते हैं। हालांकि ठंड के दिनों में शाम की जगह दोपहर का समय खेलने के लिए बाहर भेजें। शाम के समय तापमान बढ़ जाता है और इसके कारण भी आपके बच्चे बीमार हो सकते हैं। दिन के समय धूप के कारण उन्हें ठंड नहीं होती हैं।(कपड़े अलमारी में रखते समय अपनाएं ये हैक्स)
इसे भी पढ़ें- जिन्हें लगती है बहुत ज्यादा ठंड उनके काम आएंगे ये Easy Winter Hacks
ठंडी हवाओं के कारण बच्चों का शरीर तो बच जाता है लेकिन उनके चेहरा नहीं बच पाता है। ऐसे में कान और मुंह में ठंडी हवा लगने के कारण उन्हें जुकाम जैसी समस्या हो जाती हैं। इसके कारण भी वह बीमार रहने लगते हैं। कोशिश करें की बच्चों को टोपी पहनने की आदत बना दें। धूप में भी टोपी ना खोले।
इसे भी पढ़ें- ठंड के मौसम में परिवार के साथ ट्रैवल का बना रहे हैं प्लान तो नोट कर लें ये बातें
यह विडियो भी देखें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।