herzindagi
winter travel tips for family ideas

ठंड के मौसम में परिवार के साथ ट्रैवल का बना रहे हैं प्लान तो नोट कर लें ये बातें

कई लोगों को सर्दियों के मौसम में ट्रैवल करना अधिक पसंद होता है।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-11-11, 12:00 IST

ठंड का मौसम शुरू हो गया है और हर किसी को इस मौसम का इंतजार बेसब्री से होता है। क्योंकि यह मौसम घूमने के लिए सबसे बेस्ट होता है। इस मौसम में न तो आपको घूमने में गर्मी की वजह से परेशान होना होगा और न ही आपको इस मौसम में थकान महसूस होगी।

लेकिन इस मौसम में अगर आप परिवार के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि अगर आपने इन चीजों का ध्यान नहीं रखा, तो आपको भारी नुकसान हो सकता है। 

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि अगर आप अपने परिवार के साथ ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो आपको किन बातों का ख्याल रखना चाहिए। 

कपड़ों का ध्यान रखें

winter travel ideas for family

अक्सर लोगों को देखा जाता है कि वह ट्रैवल में कम सामान लेकर जाना पसंद करते हैं। क्योंकि इससे उन्हें घूमने में आसानी होती। यह सही भी है, क्योंकि यात्रा के दौरान ज्यादा सामान लेकर नहीं जाना चाहिए। (दिल्ली से 3 दिन कसौली घूमने का प्लान ऐसे बनाएं)

लेकिन अगर आप ठंड के मौसम में जा रहे हैं, तो आपको एक्स्ट्रा कपड़े लेकर जाने चाहिए। जैसे एक्सट्रा मोज, जूते, स्वेटर और कपड़े। क्योंकि हो सकता है कि यात्रा के दौरान कपड़े भीग जाए, तो आप उन कपड़ों में अगर पूरे दिन घूमेंगे तो बीमार हो जाएंगे। 

इसे भी पढ़ें- Snowfall Places: नवंबर में भारत की इन हसीन जगहों पर बर्फबारी का लुत्फ उठाने आप भी पहुंचें

 

बच्चों के साथ यात्रा करते समय ध्यान रखें

winter travel tips for baby

अगर आपकी इस यात्रा में बच्चे भी साथ है, तो आपको अपने साथ दवाईयां लेकर चलना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे, तो आपको परेशानी हो सकती है। यात्रा के दौरान बच्चों को ठंड की वजह से बुखार या पेट खराब हो सकता है। इसके सिवा उन्हें कोल्ड भी हो सकता है। इसलिए आप अपने साथ दवाइयों का बंदोबस्त करके चलें। 

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- Family Travel: परिवार संग नवंबर महीने में भारत की इन हसीन जगहों पर छुट्टियां मनाने पहुंचें

 

इस तरह के सामान करें कैरी

winter travel tips for family bottles

अगर आपसर्दियों के मौसम में यात्राकर रहे हैं, तो आपको इस तरह की बोतल इस्तेमाल करनी चाहिए। जिसमें पानी गर्म रहे। मार्केट में आपको कई तरह की बोतल मिल जाएगी, जिसमें पानी 5 से 6 घंटो तक गर्म रहता है।

कोशिश करें कि आप यात्रा के दौरान गर्म पानी ही पीएं, वरना आप बीमार पड़ सकते हैं। 

जरूरी है ये चीजें

अक्सर लोग सोचते हैं कि स्वेटर और जूते पहन लिए हैं, तो ठंड रुक जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं है, अगर आप घूमने जा रहे हैं, तो आपको हाथों ग्लव्स और सिर पर टोपी जरूर पहननी चाहिए। क्योंकि यही वो चीजें हैं, जहां से आपको अधिक ठंड लग सकती हैं। इसलिए यह जरूरी है कि आप यात्रा के दौरान इन चीजों को अपने साथ लेकर जरूर जाएं। 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit-  Freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।