herzindagi
plant watering tricks

Gardening Tips: कई दिन के लिए जा रही हैं घर से बाहर, गार्डन में करें ये 4 काम...भीषण गर्मी में खराब होने से बच जाएंगे प्लांट्स

How to prevent plants from drying when you go out of the house: यदि आपको भी पूरी फैमिली के साथ कई दिनों के लिए घर से बाहर जाना पड़ रहा है और आपको प्लांट्स को सूखने की चिंता सताने लगती है। इसके लिए आज हम आपको कुछ तरीके बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप अपने गार्डन के पेड़-पौधों को खराब और सूखने से बचा सकती हैं।
Updated:- 2025-06-01, 14:06 IST

गर्मी के मौसम में हमें अपने साथ पेड़-पौधों का भी खूब ख्याल रखना पड़ता है। गार्डनिंग करने से लेकर प्लांट्स को बचाए रखने तक एक चुनौतीपूर्ण काम होता है। समर सीजन में यदि आपने एक दिन भी पौधों की केयर नहीं की तो वो तुरंत मुरझाने और सूखने लगते हैं। वहीं अगर कभी आपको पूरे परिवार समेत घर से बाहर कई दिनों के लिए जाना पड़े तो आपको गार्डन में लगे फूल और पेड़ों के सूखने की चिंता सताने लगती है। दरअसल, भीषण गर्मी की वजह से प्लांट्स बहुत जल्दी सूखने लगती हैं। ऐसे में हमें इस मौसम में गार्डन की बहुत ज्यादा देख-रेख करने की जरूरत होती है। टी

गार्डनिंग करना भी एक कला है। जिसका ज्ञान हर किसी को नहीं होता है। हमें अपने प्लांट्स को खराब होने से बचाने के लिए सही खाद और पानी देने का तरीका आना बेहद जरूरी होता है। तब जाकर हमारे पेड़-पौधे हरे-भरे दिखते हैं। अब अगर आपको किसी काम से घर से दूर कई दिनों के लिए जाना पड़ रहा है, तो ऐसे में गार्डन में लगे सभी पौधे मुरझाने और सूखने लगते हैं। ऐसे में मन में सवाल आता है आखिर किस तरह पेड़-पौधों को सूखने से बचाया जाए। अगर आपका भी बहुत जल्द कहीं घूमने जाने का प्लान बन रहा है और आपको अपने गार्डन को भी सुरक्षित रखना है, तो उसके लिए आज हम आपको कुछ स्मार्ट ट्रिक्स बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आपके पौधे सूखने से बच जाएंगे और आपका गार्डन हरा-भरा बना रहेगा। आइए जान लेते हैं कुछ उपयोगी तरीके।

घर से बाहर जाने के दौरान ऐसे रखें गार्डन हरा-भरा

 summer plant care

1 ऑटोमैटिक स्प्रिंकलर लगवाएं

गर्मियों में पेड़-पौधों के साथ सबसे ज्यादा पानी की दिक्कत होने लगती है। इस मौसम में यदि आप एक दिन भी प्लांट्स में पानी नहीं देते हैं, तो आपके पौधे सूखने और मुरझाने लगते हैं। ऐसे में यदि आप कई दिन के लिए घर से बाहर जा रहे हैं, तो इसके लिए आजकल बाजारों में और ऑनलाइन ऑटोमैटिक स्प्रिंकलर मिल रहा है। जिसको आप अपने बीच गार्डन में लगा सकती हैं। इसमें से थोड़ी-थोड़ी देर में पानी स्प्रिंकल होता रहेगा जिससे गमले और जमीन में लगे प्लांट्स में पानी जाता रहेगा। इससे आपके प्लांट्स सूखने और मुरझाने से बच जाएंगे।

यह विडियो भी देखें

ये भी पढ़ें: गर्मियों में पौधों को भी होती है ठंडक की जरूरत, इस 1 घोल से दूर करें प्लांट्स का डिहाइड्रेशन

protect plants from heat

2 ग्रीन पर्दा लगाएं

आपने देखा होगा लोग अपने घर की बालकनी में सीधे धूप को आने से रोकने के लिए हरे रंग का पर्दा टांग देते हैं। इस पर्दे को आप अपने गार्डन में सभी गमले वाले प्लांट्स को एक जगह रखकर टांग सकती हैं। ऐसा करने से आपके पौधे सीधी धूप से बच जाएंगे। ऐसे में उनके फूल और पत्तियां जल्दी नहीं सूखेंगे और आपका गार्डन 3-4 दिन तक हरा-भरा बना रहेगा।

ये भी पढ़ें: जून के महीने में खूब खिलते हैं ये 5 फूल, अभी से कर लें तैयारी...गार्डन की खूबसूरती में लगेंगे चार चांद

automatic sprinkler for plants

3 शेड के नीचे रखें प्लांट्स

यदि आपका अचानक कहीं जाने का प्लान बन गया है, तो आप उसके लिए अपने सभी प्लांट्स को गार्डन में बने शेड के नीचे रखें। इससे उनपर तेज धूप नहीं पड़ेगी और वो खराब भी नहीं होंगे। शेड आपके पौधे को सूखने से बचाने का अच्छा और आसान तरीका है।

plant care during vacation

4 मल्चिंग करें  

अगर आपके घर में या किसी पडोसी के हाल फिलहाल में लकड़ी का काम हुआ है, तो लकड़ी से निकलने वाली कतरन लेकर आएं और उसका अच्छी तरह चूरा बन लें। अब इसको एक बड़ा टब लेकर उसमें डालकर रखें। करीब आधा घंटा इस लकड़ी के चूरे को ऐसे ही भीगा रहने दें। अब आप गमले और जमीन में लगे प्लांट्स की मिट्टी की हल्की गुड़ाई करें और लकड़ी के चूरे को मिट्टी में रखें। इसके बाद अच्छी तरह पानी डालें। ऐसा करने से आपके प्लांट्स में कई दिनों तक पानी देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लकड़ी से उनकी मिट्टी में कई दिन तक नमी बनी रहेगी। इससे पौधे सूखेंगे नहीं। इसको पौधों की मल्चिंग करना कहते हैं।

mulching for plants

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/amazon

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।