herzindagi
keep tulsi plant green in winter

Tulsi Plant Care: सर्दियों में सूख गया है तुलसी का पौधा, इन चीजों को डालने से तुरंत होगा हरा-भरा

How To Tulsi Plant Care In Winter: यदि सर्दियों में आपका भी तुलसी का पौधा सूखने लगता है, तो आज हम आपको कुछ उपाय बताने जा रहे हैं। जिनको अपनाकर आप अपने तुलसी के पौधे को फिर हरा-भरा कर सकती हैं।  
Editorial
Updated:- 2024-12-12, 14:08 IST

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का काफी धार्मिक महत्व है। साथ ही, इसे माता लक्ष्मी का स्वरूप बताया गया है। इसके अलावा तुलसी प्लांट अपने औषधीय गुणों के लिए भी जाना जाता है। इसकी पत्तियों से लेकर, टहनी, जड़े सबका कुछ न कुछ उपयोग होता है। कुछ लोग इसका काढ़ा बनाने के साथ इसे सर्दी-जुकाम या बुखार हो जाने पर इसकी चाय बनाकर भी पीते हैं। कुछ लोग रोज सुबह इसकी पत्तियां भी चबाते हैं। धार्मिक महत्व होने के चलते कई घरों में तुलसी के पौधे की सुबह-शाम पूजा भी होती है। सुबह इसमें जल दिया जाता है, जबकि शाम के वक्त इस पौधे पर घी का दीपक जलाया जाता है। इस पौधे के आसपास बाकी पौधों की अपेक्षा ज्यादा साफ-सफाई की जरुरत होती है।

ठंड में इन तरीकों से हरा-भरा होगा तुलसी का पौधा

tulsi plant use

ठंड के मौसम में यह पौधा अक्सर सूखने लगता है। ऐसे में सूखी हुई तुलसी देखने में अच्छी नहीं लगती है। ऐसे में हम इसको दोबारा हरा-भरा करने के उपाय खोजने लगते हैं। यदि आपका भी तुलसी का पौधा सर्दियों में सूख जाता है, तो इस आर्टिकल में हम आपको इसे हरा-भरा करने के कुछ आसान से उपाय बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप अपने पौधे को सर्दियों में भी हरा रख सकती हैं।

जिप्सम साल्ट का पानी

jipsam salt

यदि आपका तुलसी का पौधा सर्दी में सूख गया है, तो आप एक डब्बे में जिप्सम साल्ट डालकर उसमें पानी मिक्स करके उसका एक घोल तैयार कर लें। अब आप इस पानी का छिड़काव पौधे पर करें। ऐसा करने से वो कुछ दिनों में हरा-भरा हो सकता है। जिप्सम साल्ट आपको आसानी से ऑनलाइन मिल जाएगा।  इसमें मौजूद मैग्नीशियम पौधों की कोशिकाओं को मजबूत करने में मदद करता है।

ये भी पढ़ें: क्या ऑफिस डेस्क पर तुलसी का पौधा रख सकते हैं?

कॉफी का पानी या सूखी चाय पत्ती

यह विडियो भी देखें

chai patti

अक्सर आपने देखा होगा लोग बची हुई चाय पत्ती को सुखाकर उसे पौधों की मिट्टी में डाल देते हैं। यह चाय पत्ती खाद का काम करती है। इसके अलावा आप तुलसी प्लांट को हरा-भरा रखने के लिए उसमें कॉफी का पानी भी डाल सकती हैं। याद रहे बनाई हुई चाय पत्ती को अच्छी तरह धो लें। ताकि उसकी मिठास निकल जाए। अन्यथा आपके पौधे में चींटी लग सकती है।

केले के छिलके

banaan peel

केले के छिलकों से भी पौधे को पोषण मिलता है। इसमें मौजूद विटामिन पौधे की ग्रोथ के लिए अच्छे होते हैं। आप केले के छिलकों को स्टोर करके उससे जैविक खाद बना सकती हैं। जिसको आप तुलसी के पौधे में डालेंगी तो इससे आपका पौधा हरा रहेगा।

लाल कपड़ा या चुनरी ढकें

tulsi plant protect

लोग सर्दियों के दिनों में अक्सर अपने तुलसी के पौधे को किसी लाल कपड़े या चुनरी से ढक देते हैं। ऐसा करने से रात में गिरने वाली ओस से उसका बचाव हो जाता है, लेकिन याद रहे सुबह धूप निकलने के बाद इसे खोल देना चाहिए ताकि पौधे में अच्छी तरह धूप लग सके। और शाम हो जाने पर इसे दोबारा ढक दें,क्यूंकि पौधे में धूप लगना भी बेहद जरूरी होता है।

ये भी पढ़ें: Tulsi Plant: इस एक देसी जुगाड़ से तुलसी का पौधा हो जाएगा एकदम हरा भरा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।