herzindagi
natural fertilizer for tulsi plant

Tulsi Plant: इस एक देसी जुगाड़ से तुलसी का पौधा हो जाएगा एकदम हरा भरा

तुलसी के पौधे को हरा भरा बनाने के लिए आप गोबर का इस्तेमाल कर सकती हैं। हालांकि, इसे डायरेक्ट डालने से पौधे खराब भी हो सकते हैं। सही तरीके से गोबर का यूज करने के लिए पढ़ें ये लेख।
Editorial
Updated:- 2024-04-11, 08:00 IST

How To Keep Tulsi Plant Healthy: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधों का खास महत्व है। इसे धन की देवी मां लक्ष्मी का स्वरुप माना जाता है। यही कारण है कि तुलसी का पौधा लगभग सभी भारतीय घरों में मौजूद होता है। क्योंकि घर के आंगन में तुलसी का होना बेहद शुभ माना जाता है। पर, कई बार मौसम के बदलाव या किसी अन्य वजह से ये पौधे सूखने लगते हैं। यही नहीं, कुछ ही दिनों में यह खराब भी होने लगते हैं। अगर आपके तुलसी के पौधे के साथ भी कुछ ऐसा ही हाल है, तो आपके ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको एक देसी जुगाड़ बताएंगे, जिससे आप अपने तुलसी के पौधे को वापस से हरा- भरा बना सकती हैं। 

तुलसी पौधों को घरेलू नुस्खे से कैसे बनाएं हरा-भरा?

Home made fertilizer

तुलसी पौधों को घरेलू नुस्खे से हरा-भरा बनाए रखने के लिए आप गोबर का इस्तेमाल कर सकती हैं। हालांकि, कई लोग गोबर गिले गोबर को पौधों में इस्तेमाल कर देते हैं। जो कि ठीक नहीं है, क्योंकि गिले गोबर के अंदर कीड़े होने और फंगस लगने का खतरा होता है। इसलिए इसे जब भी तुलसी या किसी भी पौधे में डालें तो सुखाने के बाद ही यूज करें। आपको बता दें कि गोबर की खाद तभी उपयुक्त बनती है, जब वह सूख गया हो। अगर आप गिले गोबर को डालेंगे, तो गोबर में मौजूद फंगस बहुत तेजी से पौधे की जड़ों तक पहुंच सकते हैं।

cow dug cake benefits

असल में, ताजा गोबर से बदबू भी काफी ज्यादा आती है और इसमें नमक व नाइट्रोजन दोनों की मात्रा अधिक होती है। ऐसे में, यह तुलसी पौधों के लिए टॉक्सिक भी साबित हो सकता है। इसलिए ताजा गोबर को खाद के रूप में इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।

इसे भी पढ़ें- Tulsi Plant: तुलसी पौधे की ग्रोथ के लिए 3 बेस्ट खाद, नर्सरी वाले भी आपको नहीं बताएंगे

गोबर नहीं तो सब्जियों और फलों के छिलके भी आएंगे काम

fruit and vegetables peels

तुलसी के पौधों की अच्छी ग्रोथ के लिए आप इसमें खाद के रूप में फलों और सब्जियों के छिलके का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको बस एक बर्तन में उन छिलकों को इकट्ठा करना है। फिर, इसमें आधी नींबू का रस और पानी डालकर उसे ढक कर 4 से 5 दिनों तक छोड़ दें। इसके बाद आप इसे तुलसी पौधे में खाद के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे तुलसी का पौधा खराब भी नहीं और सालों-साल हरा भरा भी रहेगा। 

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें-  सूखी हुई तुलसी को हरा-भरा करने का सबसे आसान तरीका

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें- 

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।