बच्चे घर में हो रहे हैं बोर, तो ऐसे रखें उन्हें बिजी

अगर घर में बच्चे बोर हो रहे हैं, तो आप उनके साथ कुछ फन एक्टिविटीज करवाकर उन्हें बिजी रख सकती हैं। इन एक्टिविटीज से वह कुछ नया सीखेंगे और उन्हें मजा भी आएगा।

how to keep your kids busy at home in hindi

जब बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं, तब उन्हें घर पर संभालना बहुत मुश्किल होता है। अगर आपके बच्चे भी छोटे हैं, तो आप उन्हें कुछ एक्टिविटीज सिखाकर उन्हें बिजी रख सकती हैं और इन एक्टिविटीज को सीखकर वे बोर नहीं होंगे। साथ ही, वे कुछ नया भी सीख पाएंगे।

1)न्यू गेम्स सिखाएं

आप छोटे बच्चों को लूडो या फिर सांप-सीढ़ी जैसे गेम सिखा सकती हैं, लेकिन ध्यान रखें कि उन्हें आप गेम खेलने के लिए मोबाइल फोन न दें। आप बच्चों को खाना खाने से पहले घर के सभी सदस्‍यों के लिए थाली या प्‍लेट रखना सिखा सकती हैं। इसके अलावा, आप उन्हें किचन में डिश तैयार करते समय अपने साथ रख सकती हैं। बच्‍चों को इस काम में मजा आ सकता है और इससे वे आपकी मदद करना भी सीखेंगे। इस काम से बच्‍चों को अपनी थाली खुद उठाने की आदत भी पड़ेगी और उन्‍हें घर के काम करने में हिचक नहीं होगी।

2)कलर करना सिखाएं

ways to keep your kids busy at home

आप अपने बच्चों को अलग-अलग तरह के कलर का यूज करना सिखाएं। साथ ही, उन्हें स्टोरी पढ़ना और अलग-अलग स्टोरी बुक कलेक्ट करना भी सिखा सकती हैं। इससे उन्हें पढ़ने में रुचि बढ़ेगी और वह स्टोरी बुक कलेक्ट करके रोज पढ़ने की भी आदत डालेंगे।

इसके अलावा, आप बच्चों को उनके खिलौने सही से रखना और कमरा व्यवस्थित रखना भी सिखा सकती हैं। अक्सर छोटे बच्चे खिलौनों को फैलाकर रख देते हैं। इससे कमरा साफ नहीं दिखता है। ऐसे में आप बच्‍चों को खुद अपनी चीजें और खिलौने संभालकर रखने के लिए कहें।

इसे भी पढ़ें:इन तरीकों को अपनाकर बच्चे को फील करवाएं बेहद खास

3)सफाई करना सिखाएं

आपको बच्चों को सफाई करना सिखाना चाहिए। आप बच्चों को टीवी या फ्रिज को कपड़े से सफाई करना सिखाएं। हालांकि, ध्यान रखें कि उन्हें यह न महसूस हो कि आप उन पर कोई बोझ डाल रही हैं, बल्कि उनको घर के काम करने में आनंद आना चाहिए। इसके साथ ही, बच्चों से पूछें कि उन्हें किस तरह के काम करने में आनंद आता है। फिर उन्हें उनकी रुचि के काम करने के लिए समय दें। इसके अलावा, आप बच्‍चों को अपने छोटे भाई या बहन की मदद में भी लगा सकते हैं। जब आप छोटे बच्चे को खाना खिला रहे हैं, तो इस काम में बड़े बच्चे की मदद भी ले सकते हैं। इससे दोनों बच्चों के बीच प्यार बढ़ेगा।

आप इन तरीकों से बच्चों को बिजी रख सकती हैं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP