इन तरीकों को अपनाकर बच्चे को फील करवाएं बेहद खास

यूं तो हर बच्चा खुद में अलग व खास होता है। लेकिन अगर पैरेंट्स उसे स्पेशल फील करवाते हैं तो इससे बच्चे की खुशी कई गुना बढ़ जाती है। आप इन आसान तरीकों को अपनाकर अपने बच्चे को स्पेशल फील करवा सकती हैं।

Mitali Jain
child care

बच्चे में हर माता-पिता की जान बसती है। उनका बच्चा उनके लिए दुनिया में सबसे खास व अलग होता है। हालांकि, फिर भी अधिकतर घरों में यह देखने में आता है कि पैरेंट्स और बच्चों के बीच एक गैप होता है। जहां पैरेंट्स बच्चों से बेहद प्यार करते हैं, लेकिन उनके सामने अक्सर सख्ती ही बरतते हैं, ताकि बच्चे अनुशासन में रहें। वहीं दूसरी ओर, बच्चों को यह लगता है कि उनके पैरेंट्स कभी भी उन्हें नहीं समझते और ना ही वे उन्हें प्यार करते हैं।

ऐसा इसलिए भी होता है, क्योंकि बच्चे अपने पैरेंट्स के उस प्यार या स्पेशल ट्रीटमेंट को कभी फील ही नहीं कर पाते हैं। छोटे बच्चे आपके मन को नहीं पढ़ सकते हैं। वे केवल अपने पैरेंट्स की कही गई बातों या उनकी एक्टिविटीज को ही समझ पाते हैं। इसलिए यह पैरेंट्स की जिम्मेदारी बनती हैं कि वे बच्चे को स्पेशल फील करवाने के लिए कुछ कदम उठाएं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ तरीके बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने बच्चे को स्पेशल फील करवा सकती हैं-

खुलकर करें तारीफ

make your child feel good

यह सबसे आसान व बेहतरीन तरीका है अपने बच्चे को स्पेशल फील करवाने का। अक्सर हम सभी अपने बच्चे के सामने उसकी खामियों के बारे में ही बात करते हैं, जिससे कहीं ना कहीं बच्चे का आत्मविश्वास कमजोर होता है। वहीं, दूसरी ओर अगर आप बच्चे के सामने उसकी खूबियों की तारीफ करती हैं। साथ ही साथ, उन्हें यह समझाती हैं कि वह आपके लिए बेहद खास हैं तो इससे ना केवल बच्चे को फील गुड होता है, बल्कि आपका आपसी बॉन्ड भी अधिक बेहतर होता है।

इसे जरूर पढ़ें:इन टिप्स को अपनाकर बच्चों को सिखाएं रिजेक्शन हैंडल करना

करें कुछ स्पेशल

अमूमन हम कुछ खास दिनों पर ही बच्चे के लिए कुछ स्पेशल करते हैं या फिर कुछ अलग बनाते हैं। लेकिन अगर आप बच्चे को यह अहसास करवाना चाहती हैं कि वह आपके लिए बेहद खास है तो आप बिना किसी ओकेजन के भी उनके लिए कुछ स्पेशल कुक करें। इस डिलिशियस डिश के साथ एक प्यारा सा नोट लिखें, जिसे पढ़कर बच्चे यह आसानी से समझ सकें कि वे आपके लिए बेहद खास हैं।

make your child feel lovely

ना करें तुलना

अधिकतर पैरेंट्स अपने बच्चे की तुलना दूसरे बच्चों से करने लग जाते हैं। कभी-कभी तो वे अपने ही दोनों बच्चों की आपस में तुलना करने लग जाते हैं। इतना ही नहीं, इस दौरान वे अपने बच्चे की सिर्फ नेगेटिव चीजों को ही प्वाइंट आउट करते हैं। हालांकि, अगर आप अपने बच्चे को स्पेशल फील करवाना चाहती हैं तो इस तुलना के दौरान आप बच्चे की खूबियों के बारे में उन्हें बताएं। उन्हें उनकी स्ट्रेन्थ के बारे में समझाएं, जिसकी मदद से वे लाइफ में बहुत कुछ कर सकते हैं। इससे बच्चे को यह अहसास होता है कि वह आपके लिए बहुत मायने रखता है।

इसे जरूर पढ़ें:काम से बचने के लिए बहाना बनाता है बच्चा तो ऐसे बदलें उसकी आदत

साथ बिताएं वक्त

make your child feel special

आज के समय में बच्चे सबसे ज्यादा अपने पैरेंट्स के टाइम को मिस करते हैं। अधिकतर पैरेंट्स या तो बहुत बिजी होते हैं या फिर अगर वे अपने बच्चों के साथ होते भी हैं तो भी वे अपना अधिकतर समय फोन में ही बिता देते हैं। लेकिन अगर आप बच्चे को स्पेशल फील करवाना चाहती हैं तो ऐसे में कुछ वक्त उनके साथ जरूर बिताएं। इतना ही नहीं, उस दौरान अपना फोन साइलेंट कर दें या फिर स्विच ऑफ कर दें। इससे बच्चे को यह लगता है कि वह आपके लिए बेहद स्पेशल है और इसलिए आपने अपने फोन तक को स्विच ऑफ कर दिया है।

तो अब आप भी इन छोटे-छोटे आसान तरीकों को अपनाएं और अपने बच्चे को सबसे खास फील करवाएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer