सभी अपने घर को बेहतरीन अंदाज में सजाने के लिए तस्वीरों का सहारा ज़रूर लेते हैं। फैमिली फोटेज से लेकर मार्केट में मिलने वाली कई तरह की पेंटिंग्स घर की रौनक बढ़ाती हैं। इतना ही नहीं, बल्कि कई बार तो लोग तस्वीरों को ही होम डेकोर का थीम बना लेते हैं और उससे लिविंग रूम से लेकर बेड रूम को भी सजाते हैं। लेकिन कई बार फोटो फ्रेम इतना भारी-भरकर होता है कि उसे टांगने के लिए बाज़ार से किसी व्यक्ति को बुलाना पड़ता है। कई बार खुद से दीवार पर फोटो फ्रेम लगाने की कोशिश करते हैं तो काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। कई बार फ्रेम टूटने या फूटने का भी डर रहता है। ऐसे में हम आपको कुछ टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से दीवार पर फोटो फ्रेम लटका सकती हैं। आइए जानते हैं।
दीवार पर वजनदार पेंटिंग्स लगाने से पहले यह तय करना बेहद ज़रूरी है कि पेंटिंग्स का वजन क्या है? कम वजन की पेंटिंग्स को लगाना काफी आसान होता है लेकी जब वजनदार पेंटिंग्स लगाते हैं वजन का मालूम होना बहुत ज़रूरी है। अगर वजन मालूम हो तो आप उसके अनुसार पिक्चर हैंगर कील का चुनाव करना आसान हो जाता है। भारी-भरकर पेंटिंग लगाने के लिए दो से तीन कील का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:फिल्म शूटिंग या बिल्डिंग बनाते समय क्यों होते हैं हरे पर्दे का इस्तेमाल, जानिए
घर में एक ऐसी जगह की तलाश करें जहां फोटो फ्रेम को लटकाना चाहते हैं। कई बार घर की महिलाएं वास्तु के अनुसार घर में तस्वीरों को लगाना पसंद करती हैं। इसके अलावा किस ऊंचाई पर तस्वीर को लगाना है ये भी तय करना बेहद ज़रूरी है। जब एक बार आप जगह और ऊंचाई तय कर लें तो जिस पॉइंट पर आपको तस्वीर लगानी है उस पॉइंट पर पेन या पेंसिल से मार्क कर दें।(किस दिशा में रखें पूर्वजों की तस्वीर?)
दीवार में एकड्रिल करने और हैंगर कील लगाने के बाद ठीक उसके सामने भी किसी चीज से मार्क कर दें और वहां से ड्रिल करके कील को ठोक दीजिए। अगर आपके पास ड्रिल मशीन नहीं है तो आप हथौड़े के मदद से ठोकर कील को दीवार में लगा सकती हैं। दीवार में मार्क करने के बाद आप फोटो फ्रेम के पीछे भी समान्तर लाइन बनाकर मार्क कर लीजिए और छेद कर लीजिए।(फोटो से सजाएं अपना आशियाना)
आपको बता दें कि घर में अधिक वजनदार पेंटिंग को लगाने के लिए कई लोग टॉगल बोल्ट का ही इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में ड्रिल के माध्यम से या फिर हथौड़े की मदद से दीवार में कील लगा रहे तो आप टॉगल बोल्ट कील का ही इस्तेमाल करें। यदि तस्वीर 16 इंच या इससे बड़ी है तो दीवार में कम से कम दो कील ज़रूर लगाएं।
इसे भी पढ़ें:Ac लेना हो या स्मार्ट टीवी, दिल्ली के इन सस्ते इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में खरीदने पहुंचे
दीवार और फोटो फ्रेम में छेद करने के बाद किसी एक व्यक्ति को फ्रेम पकड़ने के लिए बोलिए और दोनों ही जगह छेद को मिलाकर फोटो फ्रेम को हैंग करें। जब फोटो फ्रेम हैंग हो जाए तो नीचे से सपोर्ट देने के लिए भी एक से दो छोटे कील को लगा दें ताकि इससे गिरने का डर नहीं रहता है। जब एक बार फोटो फ्रेम फिक्स कर लें तो एक बार उसे प्रेस करके देख लें कि ठीक से हैंग है की नहीं।(गलत दिशा में तस्वीर न लगाएं)
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@perfectpicturelights)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।