herzindagi
best and cheap electronic market in delhi

Ac लेना हो या स्मार्ट टीवी, दिल्ली के इन सस्ते इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में खरीदने पहुंचे

अगर आप भी दिल्ली में बेस्ट इलेक्ट्रॉनिक मार्केट की तलाश कर रहे हैं तो इन जगहों पर खरीदारी के लिए ज़रूर पहुंचे।
Editorial
Updated:- 2022-04-26, 13:27 IST

आज के समय में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बेहद ही पसंद किए जाते हैं। स्मार्टफोन, डिजिटल वॉच, फिटनेस बैंड आदि चीजों को लोग खूब पसंद करते हैं। इसी तरह घर के लिए लैपटॉप, स्मार्ट टीवी, रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, ओवन आदि इलेक्ट्रॉनिक चीजों को भी लोग हर दिन खरीदारी करते हैं। लेकिन कई बार सही जगह या फिर सही इलेक्ट्रॉनिक मार्केट के बारे में मालूम नहीं होने की वजह से ख़राब चीजें खरीदकर घर ला लेते हैं।

ऐसे में अगर आप भी दिल्ली में बेस्ट इलेक्ट्रॉनिक मार्केट की तलाश कर रही हैं तो फिर आपको इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए। क्योंकि हम आपको कुछ ऐसे इलेक्ट्रॉनिक मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से आप बहुत कम कीमत में इलेक्ट्रॉनिक चीजों की खरीदारी कर सकती हैं। आइए जानते हैं।

नेहरू प्लेस

best electronic markets in delhi Inside

शायद आपको मालूम हो अगर नहीं मालूम है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लैपटॉप के मामले में नेहरु प्लेस एशिया के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में से एक है। ऐसे में आपको ऑफिस के लिए या फिर घर के लिए लैपटॉप या कंप्यूटर लेना हो तो यह मार्केट आपके लिए बेस्ट हो सकता है। इसके अलावा यह मार्केट स्मार्टफ़ोन के लिए भी फेमस है। यह मार्केट सेकंड हैंड लैपटॉप या स्मार्टफ़ोन के लिए भी फेमस है। सॉफ्टवेयर के मामले में भी इस मार्केट का नाम टॉप पर रहता है।

इसे भी पढ़ें:ये हैं भारत के सबसे सस्ते मार्केट!

सदर बाजार

electronic stores in delhi Inside

वैसे तो कई लोगों का मानना है कि दिल्ली में मौजूद सदर बाजार टेस्टी व्यंजन या सस्ते कपड़ों के लिए फेमस है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह मार्केट स्मार्ट टीवी, रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, ओवन आदि चीजों के लिए भी फेमस है। यहां ऐसे हजारों दुकान हैं जहां से आप बहुत कम कीमत में इलेक्ट्रॉनिक चीजों की खरीदारी कर सकती हैं।(ग्रॉसरी शॉपिंग के दौरान न करें गलतियां)

यह विडियो भी देखें

करोल बाग़ मार्केट

best and cheap electronic market in delhi Inside

अगर आपको दुनिया का कोई भी स्मार्टफ़ोन या डिजिटल घड़ी लेना हो तो करोल बाग मार्केट आपके लिए बेस्ट जगह हो सकती है। यहां सिर्फ ब्रांड न्यू मोबाइल ही नहीं बल्कि सेकंड हैंड मोबाइल भी बहुत कम कीमत में खरीद सकते हैं। करोल बाग़ में आप घर के लिए रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन के अलावा लैपटॉप भी लेना चाहते हैं तो यहां जा सकते हैं। घर के लिए cctv कैमरा भी आप बहुत कम कीमत में खरीद सकते हैं।(ये हैं राजस्थान के 5 फेमस मार्केट)

चांदनी चौक

delhi famous electronic market Inside

चांदनी चौक दिल्ली में इलेक्ट्रॉनिक सामानों का एक फेमस मार्केट है। यहां सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि दिल्ली के आसपास रहने वाले भी इलेक्ट्रॉनिक सामानों की खरीदारी करने के लिए आते हैं। यह मार्केट एक नहीं बल्कि हजारों इम्पोर्टेड इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के लिए भी फेमस हैं। यहां से आप एयर कंडीशनर, टीवी, एलसीडी, dslr कैमरा आदि सामान को बहुत कम कीमत में खरीद सकते हैं। इसके अलावा घर के लिए लाइट्स खरीदना है तो चांदनी चौक जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:दिल्ली एनसीआर में ढूंढ रहे हैं किफायती दामों में कूलर, तो इन मार्केट्स को करें एक्सप्लोर

इन जगहों पर भी पहुंचे

नेहरू प्लेस, सदर बाजार, करोल बाग़ मार्केट और चांदनी चौक के अलावा दिल्ली में ऐसी कई जगहें हैं जो बेस्ट इलेक्ट्रॉनिक मार्केट(best electronic markets in delhi) के लिए फेमस है। इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने के लिए आप पालिक बाजार, वाजीपुर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स और लाजपत राय मार्केट भी जा सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@sutterstocks,freepik)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।