herzindagi
Tips to get rid of Insects in pot soil

गमले की मिट्टी में लगने वाले कीड़ों से ऐसे पाएं निजात

जब कभी गमले की मिट्टी में कीड़े हो जाते हैं तो वे पूरे पौधे को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में इन कीड़ों से निजात पाने के लिए आप कुछ छोटे-छोटे उपाय अपना सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-01-27, 18:15 IST

अपने घर में प्लांट लगाने के बाद हम सभी की यही इच्छा होती है कि उस प्लांट की अच्छी ग्रोथ हो। इसके लिए हम सभी हरसंभव प्रयास करते हैं। प्लांट को समय पर पानी देने से लेकर खाद आदि का ध्यान रखते हैं। हालांकि, इसके बाद भी कई बार पौधा सूख जाता है या फिर खराब हो जाता है। इसके पीछे कारण होता है प्लांट की मिट्टी में कीड़े लग जाना। अक्सर हमें पता नहीं चलता, लेकिन मिट्टी में लगे ये कीड़े पौधे की जड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं और कुछ ही समय में पौधा खराब हो जाता है। इसलिए, यह जरूरी है कि आप अपने प्लांट का खास ख्याल रखें और मिट्टी में कीडे़ लगने पर तुरंत उसकी रोकथाम करें।

कभी बारिश के कारण तो कभी धूप ना मिलने की स्थिति में भी मिट्टी में कीड़े हो जाते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप गमले की मिट्टी में लगे कीड़ों से निजात पा सकते हैं-

कीड़ों की करें पहचान

young woman cultivating plants home

जब प्लांट (प्लांट टिप्स) की मिट्टी में कीड़े लग जाते हैं तो उनसे निजात पाने का सबसे पहला स्टेप है कि आप सबसे पहले यह पहचानें कि वह कीड़े किस तरह के हैं। जब आप गार्डन की मिट्टी में लगने वाले कीड़ों की पहचान कर लेंगे तो उनसे निपटना भी काफी आसान हो जाएगा। आप उनसे निजात पाने के लिए एक सही तरीका चुन पाएंगे।

हाथों की लें मदद

कई बार पौधे की मिट्टी में घोंघे या कैटरपिलर जैसे बड़े कीड़े हो जाते हैं। ये कीड़े साइज में बड़े होते है, इसलिए इन्हें हटाना काफी आसान होता है। अगर आप चाहें तो अपने हाथ या चिमटी की मदद से उसे आसानी से हटा सकते हैं। बड़े कीड़ों को हटाने के लिए यह तरीका काफी काम आ सकता है।

इसे जरूर पढ़ें - Gardening Ideas: बीज या जड़ से नहीं, डाल से उगा सकते हैं ये चार पौधे

नीम का तेल

नीम का तेल एक प्राकृतिक कीटनाशक की तरह काम करता है। इसलिए, अगर आपके प्लांट की मिट्टी में कीड़े लग गए हैं तो उनसे निजात पाने के लिए आप नीम के तेल का इस्तेमाल करें। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि आप पानी में नीम (नीम आयल) का तेल मिक्स करें। अब इस पानी का छिड़काव मिट्टी में करें। यह प्लांट की मिट्टी से कीड़े हटाने का एक प्रभावशाली तरीका है।

इसे जरूर पढ़ें - नीम ऑयल का घर में कई बेहतरीन तरीकों से किया जा सकता है इस्तेमाल

हल्दी पाउडर आएगा काम

turmeric powder

यह एक ऐसा तरीका है, जिसकी मदद से आप नेचुरल तरीके से प्लांट की मिट्टी में लगे कीड़ों से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि आप आवश्यकतानुसार हल्दी पाउडर लें। अब आप प्लांट की मिट्टी को खुरपी की मदद से हल्का सा गोदें। इसके बाद आप हल्दी पाउडर को इसमें मिक्स कर दें। अगर आप चाहें तो हल्दी पाउडर और पानी को मिक्स करके उस घोल का छिड़काव भी कर सकते हैं।

करें कंपेनियन प्लांटिंग

अगर आपके मिट्टी में कीड़े लग जाते हैं तो उनसे निजात पाने के लिए कंपेनियन प्लांटिंग भी एक बेहतरीन तरीका है। कुछ प्लांट्स ऐसे होते हैं, जिन्हें जब एक साथ लगाया जाता है तो वे एक-दूसरे के लिए बेहद ही लाभकारी साबित होते हैं। साथ ही साथ, इनसे कीड़ों से भी निजात मिलती है। उदाहरण के लिए, अगर आप नेमाटोड को दूर भगाना चाहते हैं तो ऐसे में गेंदे के प्लांट को लगाया जा सकता है।

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।