Ways to Take Care of Plants: पौधों को सिर्फ पानी ही नहीं और भी चीजों की जरूरत होती है। अगर आप पौधाों को रोजाना पानी दे रहे हैं और फिर भी पौधे मुरझा रहे हैं, तो समझ जाएं कि आपके पौधों की सही से देखभाल नहीं हो रही है। इस आर्टिकल में जानें पौधों की देखभाल करने के लिए 5 आसान और असरदार टिप्स।
पौधों की देखभाल के लिए सबसे जरूरी है कि आप उन्हें धूप में रखें। कुछ ही पौधे ऐसे हैं, जिन्हें धूप की जरूरत नहीं होती। पौधों की पत्ती और फूलों को हमेशा खिला-खिला रखने में धूप बहुत मदद करती है। धूप एक तरह से पौधों के खाने के लिए है। (तेज धूप में झुलस रहे हैं पौधे और नहीं हो रही ग्रोथ तो अपनाएं ये टिप्स)
इसे भी पढ़ेंः बोगनवेलिया के पौधे में पत्तियों से ज्यादा दिखेंगे फूल, माली ने बताया नर्सरी वाला सीक्रेट
पौधों के लिए खाद बहुत फायदेमंद होती है। कोशिश करें कि आप मार्केट से बनी बनाएं खाद ना खरीदें। फलों और गाय के गोबर से बनी खाद में किसी भी तरह के केमिकल नहीं मिले होते हैं। प्राकृतिक खाद से पौधों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं मिलता है।
अगर आपके पौधों का कोई भी हिस्सा सड़ा हुआ या खराब है, तो आप उसे तुंरत काट दें। बहुत बार लोग पौधों के खराब हिस्से को नजरअंदाज कर देते हैं, जिस वजह से पूरा पौधा खराब हो जाता है।
पौधों पर कीड़े लगने की वजह से भी ग्रोथ रुक जाती है, इसलिए महीने में 1 से 2 बार पौधों पर कीटनाशक जरूर छिड़कें। ध्यान रखें कि जरूरत से ज्यादा कीटनाशक भी पौधों के लिए नुकसानदायक होते हैं।
इन सभी टिप्स के अलावा आप पौधों को ज्यादा देर के लिए धूप में ना रखें। पौधों पर जरूरत से ज्यादा धूप पड़ने पर पौधे मुरझा जाते हैं।
इसे भी पढ़ेंः पौधों को नई जिंदगी देंगे पानी डालने से जुड़े ये हैक्स
यह विडियो भी देखें
अगर हमारीस्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।