
भाई-बहन के बीच कभी प्यार तो कभी तकरार बनी रहती है। कभी भाई बहन से नाराज हो जाता है तो कभी बहन अपने भाई से नाराज हो जाता है। कई बार झगड़े अधिक बढ़ जाते हैं, जिससे रिश्ते में दूरियां बढ़ने लगती हैं। बेहतर है कि अपने इस प्यार भरे रिश्ते में छोटी-छोटी गलतफहमियों को आप दूर करें और रिश्ते में दरार ना आने दें। अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए आप इन टिप्स की मदद ले सकती हैं।

अगर आपके मन में बहुत समय से कोई बात चल रही है, तो आपको अपने भाई से वे बातें शेयर करनी चाहिए। छोटी-छोटी गलतफहमियों को अगर आप दूर नहीं करेंगी तो इससे आपस में अच्छा बॉन्ड बना रहेगा। रिश्ते में होने वाली गलतफहमियों को आप जितना जल्दी दूर करेंगी उतना ही आप दोनों के लिए बेहतर होगा।
इसे भी पढ़ें:अगर हो गया है अपोजिट नेचर वाले लड़के से प्यार तो ऐसे बनाएं बॉन्डिंग
कई लोग यह सोचते हैं कि बेहन को ही अपने भाई का ध्यान रखना चाहिए, लेकिन एक-दूसरे की केयर करना आप दोनों की जिम्मेदारी होती है। ध्यान रखें कि बात-बात में एक-दूसरे को टोकते रहना भी सही नहीं है।( बच्चों को इंडिपेंडेंट बनाने के लिए टिप्स)
यदि आप अपने छोटे भाई या बहन को बात-बात में डाटेंगी, तो वह नाराज भी हो सकते हैं। अपनी बहन या भाई पर विश्वास रखें और जरूरत महसूस हो तो सही सलाह भी दें।
इसे भी पढ़ें- सेंसेटिव पार्टनर के साथ हैप्पी रिलेशनशिप मेंटेन करने के लिए अपनाएं यह टिप्स
यदि आप बड़ी बहन हैं, तो अपने छोटे भाई पर भी हर काम के लिए जबरदस्ती न करें। अगर आप उन्हें कंट्रोल करेंगी तो इससे वह आपसे कोई भी बात नहीं बताना चाहेंगे। भाई-बहन आपस में एक अच्छे दोस्त भी होते हैं।(बेस्ट पेरेंटिंग के लिए ध्यान में रखें ये ज़रूरी बातें)
वे एक-दूसरे से अपने सीक्रेट्स भी शेयर कर सकते हैं और अगर आप वर्किंग हैं, तो अपने भाई के लिए कुछ समय जरूर निकालें। आप उनके लिए खुद से कुछ स्पेशल भी कर सकती हैं और उनके साथ कहीं बाहर भी घूमने जा सकती हैं।
इन तरीकों से भाई-बहन के बीच रिश्ता मजबूत बनता है। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit-freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।