भारत में भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को समर्पित कई त्यौहार मनाए जाते हैं, लेकिन भाई दूज का अपना एक अलग ही महत्व है। यह त्योहार दिवाली के दो दिन बाद मनाया जाता है और भाई-बहन के बीच प्रेम, विश्वास और अपनापन का प्रतीक है। इस दिन बहन अपने भाई के माथे पर तिलक लगाकर उसकी लंबी उम्र, सुख-समृद्धि और सफलता की कामना करती है, जबकि भाई बहन को उपहार देकर उसके प्रति अपना स्नेह और सुरक्षा का वचन देता है। भाईदूज का पर्व केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि भावनाओं का उत्सव है जो बचपन की यादों, हंसी-खुशी और अनमोल रिश्तों को फिर से ताजा कर देता है। चाहे दूरी कितनी भी हो, यह दिन भाई-बहन को दिल से जोड़ देता है। इस पावन अवसर पर अपने भाई-बहनों को भेजें प्यार भरे संदेश, स्टेटस और शुभकामनाएं, ताकि ये रिश्ता और भी मजबूत बने।
भाई-बहन का यह त्योहार
इसमें छुपा हुआ है प्यार।
इक-दूजे पर करते नाज
भैया दूज आ गयी आज।
Happy Bhai Dooj
माथे पर चन्दन का टीका
भाई बिना सब होता फीका।
भैया तुझको तिलक लगा दूं
चन्दा-सूरज तुझे दिला दूं।
Happy Bhai Dooj
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,
जो दुआ मांगी है, उसे तुम पाओ,
भाई दूज के त्यौहार है, भैया जल्दी आओ
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगाओ..
Happy Bhai Dooj
बहन लगाती तिलक, फिर मिठाई है खिलाती,
भाई देता पैसे और बहन है मुस्कुराती।
भाई-बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज,
मेरे प्यारे भैया को मुबारक हो भाई दूज।
भाई बहन सदा रहें पास
दोनों में रहे अटूट प्यार और विश्वास
Happy Bhai Dooj
इसे जरूर पढ़ें- Holi Bhai Dooj 2025 Date: कब है होली भाई दूज? जानें तिलक करने के नियम और महत्व
भाई दूज के इस पावन अवसर पर आपकी
हर मनोकामना पूरी हो और वो हर चीज़
आपके पास रहे जो आप के लिए जरूरी हो.
भाई दूज की शुभकामनाएं
बहनों की यही है बस कामना करना,
ना पड़े भाइयो को मुसीबतों का सामना करना ,
हमेशा ज़िन्दगी में रहे खुश,
यही है भाई दूज की हमारी विश।
भाई दूज का है त्योहार
बहन मांगे भाई से रुपये हजार
तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर
देती आशीर्वाद खुश रहो हर बार।
दीप है जगमगाते झूम रहा संसार,
कहना चाहते है हम फिर से एक बार,
मुबारक हो आपको भाई दूज का त्यौहार।
कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे,
खुशियां तुम्हारे चारों और हों,
पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने के
लिए,तुम मुझे कुछ तो कमीशन दो
भाई दूज की आप सब को बधाइयां।
इसे जरूर पढ़ें- Holi Bhai Dooj Tilak Muhurat 2025: क्या है होली भाई दूज पर तिलक का शुभ मुहूर्त, जानें महत्व
मेरे भइया तुम्हारी हो लंबी उम्र ,
कर रही हूं प्रभु से यही कामना।
लगे न तुमको किसी की नजर,
दूज के इस तिलक में यही भावना।
आरती की थाली मैं सजाऊं,
कुमकुम और अक्षत से तिलक लगाऊं,
तेरे उज्जवल भविष्य की कामना करूं,
संकट ना आए तुझ पर कभी ऐसी दुआ करूं
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं।
भाई दूज का है यह त्यौहार,
माथे पर चमके चावल रोली और चंदन
प्यार से मिठाई खिलाये
बहन प्यारी देख छलक उठीं आंखें
भर आया मन मेरा
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं।
मेरा भाई चंदा से भी प्यारा,
मेरा भाई सूरज से भी न्यारा,
भाई ने दिया इतना प्यार,
ये जीवन मैंने उस पर वारा,
मां ने दिया जीवन मगर,
तुमने ही उसे संवारा,
दुआ है मेरी इतनी की खुशियों
से भर जाये उसका सारा जहां।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं।
दिल की यह कामना है कि आपकी ज़िंदगी खुशियों से भरी हो,
कामयाबी आपके कदम चूमे
हमारा यह बंधन सदा ही झूमे
भाई दूज की शुभकामनाएं…
खुशियों की शहनाई आंगन में बजे
मेरे भाई के द्वारा सदा दीपक से सजे
न हो कोई दुःख उसके जीवन में
बस कृपा हो तेरी भगवन सदा उसके जीवन में
हैप्पी भैया दूज..
एक बहन का प्यार भाई के लिए सबसे
बड़ी दौलत होती है, सब कुछ खर्च हो जाता
है लेकिन प्यार के वो खजाने याद रहते है।
भाई दूज की शुभकामनाएं…
याद आता है अक्सर वो गुज़रा हुआ ज़माना,
तेरी मीठी से आवाज़ में भाई कहकर बुलाना,
वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,
अब क्या करे बहना यही है जिन्दगी का तराना।
हम दूर-दूर हैं और भाई दू है याद करने का बहाना
भाई दूज की शुभकामनाएं…
भाई दूज केवल एक त्यौहार नहीं, बल्कि भाई-बहन के बीच गहरे प्यार, अपनापन और विश्वास का प्रतीक है। इस दिन तिलक और मिठाई के साथ जो भावनाएं साझा की जाती हैं, वे रिश्तों को और भी मजबूत बना देती हैं। आप ऊपर दिए गए संदेशों को अपने भाई को भेजें और रिश्तों की मिठास बढ़ाएं। हरजिंदगी से जुड़ी रहें और आर्टिकल के शेयर और लाइक करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।