herzindagi
Relationship tips with family members

परिवार में नहीं मिल रही है आपको अहमियत, तो इन तरीकों से पाएं फैमिली में खास जगह

इस आर्टिकल में दिए गए आसान उपायों को अपनाकर आप अपने परिवार में अपनी अहमियत बढ़ा सकते हैं और सभी के चहेते बन सकते हैं। आइए आगे इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-02-25, 19:55 IST

परिवार हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है, लेकिन कई बार हमें ऐसा लगता है कि हमारी बातों को ज्यादा अहमियत नहीं दी जा रही है या हमें नजरअंदाज किया जा रहा है। ऐसा कई बार आपसी दूरी बनने या कम्युनिकेशन गैप के कारण होता है। अगर आप अपनी फैमिली के बीच रहकर भी ऐसा महसूस कर रहे हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है। इस आर्टिकल में कुछ आसान और असरदार तरीके बताए गए हैं, जिन्हें अपनाकर आप परिवार में अपनी अहमियत को बढ़ा सकते हैं और सबके चहेते बनने में भी सफल हो सकते हैं।

परिवार के साथ वक्त निकाल कर बिताएं पल

how to spent time with family

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में अक्सर लोग अपने परिवार को समय नहीं दे पाते, जिससे रिश्तों में दूरी आ जाती है। परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने की कोशिश करें, उनकी बातें सुनें और अपनी राय साझा करें।

बड़ों की इज्जत करें और छोटों को प्यार दें

घर में बुजुर्गों का सम्मान करें और उनकी सलाह को महत्व दें। साथ ही, छोटे सदस्यों के साथ घुल-मिलकर रहें। इससे परिवार के हर सदस्य के साथ आपका मजबूत रिश्ता बनेगा।

हर परिस्थिती में परिवार का दें साथ 

good relationship with grand mother

परिवार में किसी भी छोटे-बड़े फैसले या मुश्किल समय में अपने परिवार का साथ दें। जब आप उनके सुख-दुख में खड़े होंगे, तो वे भी आपकी अहमियत को समझेंगे।

गुस्से पर रखें कंट्रोल 

परिवार में सम्मान पाने के लिए जरूरी है कि आप अपने शब्दों और व्यवहार पर ध्यान दें। गुस्से में बोलने से बचें और हर किसी के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करें।

इसे भी पढ़ें- शादीशुदा होने के बाद भी जी रही हैं सिंगल जैसी लाइफ? एक्सपर्ट से जानें पति के साथ नजदीकियां बढ़ाने के टिप्स

घर के कामों में जरूर करें सहयोग

अगर आप चाहते हैं कि परिवार में आपकी अहमियत बढ़े, तो घर के छोटे-छोटे कामों में हाथ बंटाएं। चाहे वो किचन का काम हो या घर की सफाई, मदद करने से आप परिवार का विश्वास और प्यार जीत सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- किसी रिश्ते में आने से पहले इन टिप्स से जानें पार्टनर की पर्सनैलिटी, आगे चलकर नहीं होगा ब्रेकअप

परिवार के साथ सकारात्मक रवैया अपनाएं

good relationship bond with family

घर में हमेशा एक खुशनुमा माहौल बनाए रखें और सकारात्मकता फैलाएं। आपकी अच्छी सोच और हंसमुख स्वभाव से परिवार के लोग आपकी ओर आकर्षित होंगे। साथ ही, अपने लोगों की बातों को भी ध्यान से सुनें। केवल अपनी राय देना ही काफी नहीं होता, बल्कि परिवार के लोगों की बातें सुनना भी जरूरी है। जब आप उन्हें ध्यान से सुनेंगे, तो वे भी आपकी बातों को महत्व देंगे।

इसे भी पढ़ें- बहू नहीं सुनती आपकी एक भी बात, तो इन 5 बातों का रखें ध्यान...खत्म हो जाएंगे आपसी गिले-शिकवे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।