
प्यार से खूबसूरत एहसास कोई हो ही नहीं सकता है। जब आप प्यार में होते हैं, तो आपको सिर्फ और सिर्फ अपने पार्टनर का ही ख्याल रहता है। सोते-उठते, खाते और पीते, आप बस उसी के ख्यालों में खोई रहती हैं। पार्टनर को स्पेशल फील करवाने के लिए आप कई तरीके अपनाती हैं। कई बार आपको लगता है कि पार्टनर से इमोशनली अटैच होने के लिए लंबे-लंबे प्यार भरे मैसेजेस भेजने की जरूरत होती है, लेकिन ऐसा नहीं है।
एक सच्चा रिश्ता हमेशा उन खास पलों पर टिका होता है, जो आप दोनों एक दूसरे के साथ गुजारते हैं। जब आप अपने पार्टनर को ये फील करवाते हैं कि वो आपके लिए बहुत स्पेशल है, चाहे एक छोटे मैसेज से, थोड़े से समय से या उनकी पसंद का ध्यान रखकर, तो खुद-ब-खुद इमाेशनल अटैचमेंट बढ़ने लगता है। हम आपको कुछ ऐसे ही और तरीके बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप फॉलो कर रिश्ते को मजबूत कर सकती हैं। आइए जानते हैं-
-1763547574052.jpg)
हर बार प्यार जताने के लिए लंबे मैसेज भेजना जरूरी नहीं है। बस घर पहुंच गए, खाना खा लिया जैसे छोटे मैसेज ही काफी होते हैं। ये मैसेज दिखाते हैं कि आप सोच रहे हैं और पार्टनर आपके लिए जरूरी है। छोटे मैसेज बड़े टेक्स्ट से कहीं ज्यादा असर डालते हैं।
कभी-कभी हम जल्दीबाजी में भावनाओं में बहकर लंबा मैसेज भेज देते हैं। इससे गलतफहमी भी हो सकती है। अगर आपको मिसअंडरस्टैंडिंग हुई है तो तुरंत जवाब देने से बचें। खुद काे थोड़ा समय दें। ये तरीका भी रिश्ते में भरोसा और समझ बढ़ाता है।
इसे भी पढ़ें: Relationship Rules: पार्टनर के साथ कैसे सेट करें 4 सख्त बाउंड्री, ताकि सम्मान बना रहे
हर बार आपको अपने इमोशंस बीच में लाने की जरूरत नहीं होती है। कई बार आपको बस नॉर्मल बातें करनी होती हैं। जैसे आज आपने दिनभर क्या-क्या किया। कोई मजेदार चीज जो आपने देखी हो, उसे भी शेयर करें।
लंबा टेक्स्ट भेजना जरूरी नहीं है, टोन बहुत कुछ कहता है। कोई टेंशन नहीं, बाद में बताना, ठीक है, जैसे छोटे-छोटे शब्द रिश्ते में भरोसा बनाते हैं। जब पार्टनर सेफ महसूस करता है, तो रिश्ते और गहरे हो जाते हैं।
छोटे सरप्राइज जैसे उनका पसंदीदा स्नैक भेजना या अचानक कॉल करना, रिश्ते में खुशी और प्यार बनाए रखता है। ये दिखाते हैं कि आप हमेशा उनके बारे में सोचते हैं। आप उनकी केयर करते हैं।
-1763547646760.jpg)
हर दिन कुछ छोटे काम करें जो पार्टनर की मदद करें। जैसे घर के काम में मदद करना या उनकी पसंद का गाना सुनना। ये दिखाता है कि आप उनकी खुशियों में शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें: आपके रिश्ते में भी बढ़ रही हैं दूरियां, तो इन टिप्स की मदद से रिश्ते को बनाएं गहरा
रिश्ते में इमोशनल कनेक्शन बनाने के लिए हमेशा बड़े टेक्स्ट या ड्रामे की जरूरत नहीं होती है। छोटे, सच्चे और लगातार किए जाने वाले काम ही रिश्ते को मजबूत और गहरा बनाते हैं। इन तरीकों को अपनाकर आप भी अपने रिश्ते को मजबूत बना सकती हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।