herzindagi
image

'द फैमिली मैन 3' का ट्रेलर हुआ रिलीज; स्पाई एजेंट श्रीकांत कैसे बने मोस्ट वांटेड क्रिमिनल? मनोज बाजपेयी की मुश्किलें बढ़ाएंगी निम्रत कौर, जानें कब और कहां स्ट्रीम होगा नया सीजन

मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 3' का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। नए सीजन में जयदीप अहलावत और निम्रत कौर की एंट्री हुई है। इस बार श्रीकांत यानी मनोज बाजपेयी खुद अपने परिवार को अपनी सच्चाई बताने वाले हैं।  
Editorial
Updated:- 2025-11-07, 15:55 IST

मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 3' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। कुछ दिन पहले नए सीजन की रिलीज डेट अनाउंस की गई थी और अब दमदार ट्रेलर भी आउट हो चुका है। इस सीजन में निम्रत कौर और जयदीप अहलावत, मनोज बाजपेयी की मुश्किलें बढ़ाने के लिए तैयार हैं। नए किरदारों की एंट्री के बीच, इस सीजन में कई जबरदस्त ट्विस्ट हैं। जहां पहली बार श्रीकांत यानी मनोज बाजपेयी अपने परिवार को अपनी सच्चाई बताएंगे, वहीं, दूसरी तरफ उन पर क्रिमिनल होने का आरोप लगेगा। चलिए, आप भी इस सीजन के ट्रेलर पर नजर डाल लीजिए।

'द फैमिली मैन 3' का ट्रेलर हुआ रिलीज

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

लगभग 4 साल के इंतजार के बाद मनोज बाजपेयी, फैमिली मैन के तीसरे सीजन के साथ ऑडियंस को एंटरटेन करने के लिए लौट चुके हैं। फैमिली मैन 3 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। मनोज बाजपेयी यानी श्रीकांत तिवारी अब मोस्ट वांटेड क्रिमिनल बन चुके हैं और निम्रत कौर इस सीजन में उनकी मुश्किलें बढ़ाने के लिए तैयार है। जयदीप अहलावत इस सीजन में मनोज बाजपेयी को अपने जाल में फंसाएंगे और उन पर क्रिमिनल होने का आरोप लगेगा। श्रीकांत यानी मनोज बाजपेयी के खिलाफ अरेस्ट वॉरेंट निकलेगा और पुलिस उनके पीछे पड़ जाएगी। अपनी फैमिली को बचाते हुए श्रीकांत किस तरह अपने दुश्मनों से निपटता है और कैसे नए चैलेंजेस का सामना करता है, यह देखने लायक होगा। ट्रेलर में दमदार एक्शन और धांसू डायलॉग्स हैं, जो इसे प्रॉमिसिंग बना रहे हैं।

यह भी पढ़ें- New OTT Release Maharani-4 Review: सत्ता का खेल और बदले की राजनीति, यही है 'महारानी' सीजन-4 की कहानी

'द फैमिली मैन 3' कब और कहां होगी स्ट्रीम?

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by prime video IN (@primevideoin)


'द फैमिली मैन 3', 21 नवंबर से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। इस सीजन में निम्रत कौर की भूमिका काफी दिलचस्प लग रही है। ट्रेलर में उनका एक डायलॉग है, जिसमें वह कहती हैं, "मैं इस सर्कस को चलाती हूं।" इससे साफ है कि उनका किरदार काफी दमदार होने वाला है और वह इस सीजन में एक ऐसा रोल प्ले कर रही हैं, जो कहानी को आगे बढ़ाने और सीजन में ट्विस्ट लाने में अहम भूमिका निभाएगा। मनोज बाजपेयी, निम्रत कौर और जयदीप अहलावत के अलावा इस सीजन में शारिब हाशमी, प्रियामणि, वेदांत सिन्हा, श्रेया धनवंतरी और गुल पनाग भी नजर आएंगे।

 

यह भी पढ़ें- The Family Man 3: 'द फैमिली मैन' के तीसरे सीजन की रिलीज डेट का हुआ खुलासा, कमबैक के लिए तैयार हैं श्रीकांत तिवारी; जानें कब और कहां होगा स्ट्रीम

 

'द फैमिली मैन' के तीसरे सीजन का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।