herzindagi
nand bhabhi relationship

शादी के तुरंत बाद ननद के साथ नहीं करने चाहिए ये 5 काम, व्यवहार में रखें इन बातों का ध्यान वरना रिश्ते में आ सकती है कड़वाहट

यदि आपकी शादी होने वाली है और आप अपनी नंद के साथ रिश्ता मजबूत करना चाहती हैं तो यह खबर आपके लिए है। कुछ गलतियां आपके रिश्ते को कमजोर कर सकती हैं। ऐसे में जानते हैं इन गलतियों के बारे में...
Editorial
Updated:- 2025-11-26, 00:04 IST

शादी के बाद एक लड़की को नए-नए रिश्ते मिलते हैं। जहां वह अपनी मां और पापा को छोड़कर जाती है, वहीं, वह अपनी सास और ससुर को पाती है। इससे अलग अपने बहन भाइयों की बजाय उन्हें ननद और देवर का रिश्ता मिलता है, लेकिन कभी-कभी अनजाने में हम कुछ छोटी-मोटे गलतियां कर बैठते हैं, जिसके कारण इन रिश्ते में कड़वाहट आ जाती है। खासतौर पर ननद के साथ, ननद आपकी नई दोस्त होती है, लेकिन छोटी सी गलती इस रिश्ते को कड़वाहट में बदल देती है। ऐसे में यदि शुरुआत में ही पता चल जाए कि शादी के तुरंत बाद कौन से काम ना करें, जिससे नंद के साथ रिश्ता खराब ना हो तो रिश्ता और मजबूत हो सकता है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि शादी के बाद किन चीजों को नहीं करना चाहिए, जिससे ननद के साथ रिश्ते को और मजबूत बनाया जा सके। पढ़ते हैं आगे... 

कब होता है रिश्ता कमजोर?

शादी के बाद ननद को कभी यह महसूस नहीं होना चाहिए कि उनके भाई पर सिर्फ आपका अधिकार है। सालों से उनका रिश्ता एकदम से नहीं बदल सकता। ऐसे में आप कभी भी अपने पति को ननद से ज्यादा बात करने या समय बिताने से ना रोकें। उन्हें अपने भाई के साथ समय बिताने का मौका दें और खुद भी उनसे बात ठीक रखें और मस्ती में शामिल हों। इसे यह दिखता है कि आप अपने रिश्ते को कितना सम्मान देती हैं। 

1 (97)

भले ही आपके पति-पत्नी के बीच में कुछ निजी बातें हों लेकिन परिवार से जुड़ी बातों को कभी भी अपनी ननद से ना छुपाएं। उन्हें ऐसा महसूस नहीं होना चाहिए कि आप दूरी बनाने लगी हैं। आप अपने सामान्य पारिवारिक चर्चा में अपनी ननद को शामिल करें और यदि कोई फैसला ले रही हैं तो उनकी राय भी लें। 

इसे भी पढ़ें -ओवर केयरिंग की ये 3 गलतियां आपके रिश्ते को बना देंगी बोरिंग, पार्टनर से हो सकती हैं दूर

शादी के तुरंत बाद ननद के सामने उनके माता-पिता या भाई की शिकायत ना करें। इससे आपकी इमेज खराब हो सकती है। यदि आपको कोई असुविधा हो भी रही है तो ननद से शिकायत ना करें वे हमेशा अपने माता-पिता भाई का ही पक्ष लेंगी। इससे आपके मन में भी कड़वाहट आ सकती है। यदि कोई दिक्कत है तो आप अपने पति से बात करें। थोड़ा सा समय लें। धैर्य के साथ चीज अच्छी हो सकती है। 

इसे भी पढ़ें -Marriage Problem: पति रहते हैं दूर-दूर, Physical Relations के लिए करते हैं बार-बार मना... कहीं छुपा तो नहीं रहे कोई बड़ी बात...

पुराने नियमों को एक साथ ना बदलें। हर परिवार के अपने नियम और परंपराएं होती हैं। ऐसे में शादी के तुरंत बाद अपनी पसंद के कारण सालों से चले आ रहे नियम को बदलने की कोशिश ना करें।

2 (88)

इससे यह लग सकता है कि आप घर पर अपना नियंत्रण चाहती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik/pinterest

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।