Cleaning Hacks: फ्रिज के नीचे फर्श को साफ करने के लिए आजमाएं ये तरीके, घंटों की मेहनत से बच सकते हैं आप

क्या आपके फ्रिज के नीचे का फर्श भी गंदा हो गया है, तो इस आर्टिकल में बताए गए टिप्स को फॉलो करके आप इसे झटपट साफ कर सकते हैं।

how to clean under the fridge without moving it

घर में रोजाना साफ-सफाई करने के बावजूद कई ऐसी जगहें बच ही जाती हैं, जहां हमारे हाथ नहीं पहुंच पाते हैं। इन्हीं में से एक है-फ्रिज के नीचे की जगह। दरअसल, यह काफी पतली और छोटी सी जगह होती है, जिसे सफाई के दौरान अक्सर लोग इग्नोर कर देते हैं। क्योंकि लोगों को लगता है यह जगह तो बिल्कुल ढका हुआ है, यहां तो गंदगी आ ही नहीं सकती हैं। हालांकि, ऐसा नहीं है।

घर के हर कोने में धूल के कण से गंदगी जम जाती है, जिसे समय-समय पर साफ करना बेहद जरूरी होता है। फ्रिज के नीचे फर्श साफ करना एक मुश्किल काम हो सकता है। पर, इसे भी साफ-सुथरा रखना बेहद जरूरी है। तो चलिए आज हम आपको कुछ आसान तरीके बताते हैं, जिसे फॉलो करके आप अपना काम आसानी से और जल्दी निपटा सकते हैं।

लंबी झाड़ू का करें इस्तेमाल

फ्रिज को थोड़ा उठाकर इसके नीचे से सबसे पहले गंदगी, मलबे और खाद्य पदार्थों को हटा दें। आप इसके लिए एक झाड़ू का उपयोग कर सकते हैं। अगर यहां पर कोई चिपचिपा गंदगी है, तो उसे नम कपड़े से रगड़ कर पोंछ लें।

वैक्यूम क्लीनर की लें मदद

vaccum cleaner uses

अगर आप फ्रिज के नीचे जमी धूल और मकड़ी के जालों को साफ करना है, तो आप इसके लिए वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। चूंकि फ्रिज के नीचे जगह कम होती है। ऐसे में, आपके लिए एक लंबे, पतले नोजल वाले वैक्यूम क्लीनर का उपयोग करना ज्यादा सही हो सकता है।

इसे भी पढ़ें-घर की सफाई करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

फर्श को कैसे करें साफ?

फ्रिज के नीचे के फर्श को साफ करने के लिए गर्म पानी और हल्के डिटर्जेंट के घोल का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आप एक स्टिक वाली मॉप या स्पंज का उपयोग कर सकते हैं। यदि फर्श पर चिकनाई या किसी तरह की दाग है, तो आप एक यहां पर थोड़ा ज्यदा देर तक रगड़कर साफ कर सकते हैं। इसके बाद, फर्श को अच्छी तरह से धो लें और फिर उसे सूखने दें।

इसे भी पढ़ें-फ्रिज की सफाई करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

फ्रिज को हटाकर करें साफ

fridge organizing

यदि संभव हो, तो फ्रिज को दीवार से दूर खींचकर उसके नीचे के फर्श को साफ करें। इससे आपको अच्छी तरह से साफ करने में मदद मिलेगी। अगर फ्रिज बहुत भारी है, तो आप इसे रोलर्स या स्लेज का उपयोग करके उस जगह से हटा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-फ्रिज पर लगे गंदे निशानों को ऐसे करें होममेड क्लीनर से साफ

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP