बाल्टी हर घर की जरूरत है। खासतौर से किसी भी घर के बाथरूम में बाल्टी का इस्तेमाल जरूर होता है। आमतौर पर घर में इसे नहाने या कपड़े धोने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन यह आपके जीवन पर गहरा प्रभाव छोड़ती है। जी हां, सुनने में आपको शायद अजीब लगे, लेकिन यह सच है। बाल्टी हमारे जीवन में धन, मन की शांति, चंचलता व जीवन के विकास व गति से जुड़ा हुआ है।
अमूमन लोग अपने घर के बाथरूम को बेहतर तरीके से बनवा लेते हैं। बाथरूम सहित पूरे घर को वास्तु के नियमों के अनुसार तैयार करवाते हैं, लेकिन छोटी सी बाल्टी की तरफ उनका ध्यान नहीं जाता। ऐसे में उन्हें अपने जीवन में वह सुख-शांति नहीं मिलती, जिसकी उन्हें इच्छो होती है। आपको शायद पता ना हो, लेकिन बाल्टी के चयन में आपको बेहद सावधानी बरतनी चाहिए। दरअसल, अलग-अलग रंग की बाल्टी कई ग्रह दोषों को दूर करती है।
इसे जरूर पढ़ें-New Year Vastu Tips: नए साल में ये 5 वास्तु टिप्स अपनाएं और घर सजाएं, होगी धन की वर्षा
ऐसे में बाल्टी का चयन आपके पूरे जीवन को प्रभावित कर सकता है। तो चलिए आज फेंगशुई एक्सपर्ट व वास्तु शास्त्री डॉ आनंद भारद्वाज आपको बता रहे हैं कि आपको अपने घर में किस तरह की बाल्टी का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि आपके जीवन में सुख-शांति व समृद्धि आए। साथ ही अगर आप बाल्टी का इस्तेमाल कर रही हैं तो उस दौरान आपको किन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना चाहिए-
ऐसे रखें बाल्टी
बाल्टी को इस्तेमाल करने के बाद रखने का भी एक तरीका होता है। आजकल घरों में प्लास्टिक की बाल्टी इस्तेमाल की जाती है। कुछ जगहों पर महिलाएं धातु की बाल्टी भी इस्तेमाल करती हैं। अगर आपके पास भी कोई धातु की बाल्टी है तो उसे इस्तेमाल के बाद पूरी तरह खाली करके उल्टा करके रख दें।
धातु की बाल्टी को उल्टा करके रखने का एक सबसे बड़ा लाभ यह होता है कि इसमें कोई भी मक्खी-मच्छर या कोई छोटा अन्य जानवर जैसे छिपकली आदि नहीं जाती, जिससे बाल्टी की शुद्धता बनी रहती है।
बाल्टी का रंग
हर रंग स्वयं में कुछ कहता है। उदाहरण के तौर पर, फायर स्टेशन पर अक्सर लाल रंग की बाल्टी नजर आती है क्योंकि यह रंग अग्नि का प्रतीक माना जाता है। अगर आप घर में लाल रंग की बाल्टी का इस्तेमाल कर रही हैं तो उसे लंबे समय तक नहाने, कपड़े धोने या पीने के पाने को स्टोर करने के लिए इस्तेमाल ना करें। क्योंकि लाल रंग अग्नि का प्रतीक है और अग्नि व जल एक-दूसरे के शत्रु हैं।
बाल्टी का रंग निश्चित करते समय आपको बाथरूम की दिशा का भी ख्याल रखना चाहिए। मसलन, अगर आपका बाथरूम उत्तर-पश्चिम दिशा में है तो आप वहां पर डार्क ब्लू, क्रीम और हरे रंग की बाल्टी इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं अगर आपका बाथरूम साउथ वेस्ट में है तो आपको वहां पर येलो, बिस्कुट, आइवरी कलर की बाल्टी इस्तेमाल कर सकती हैं।
दिशाओं का ख्याल
आप बाल्टी व उसमें पानी को किस दिशा में रख रही हैं। यह भी बेहद महत्वपूर्ण है। मसलन, अगर आपने घर की उत्तर दिशा में पानी की बाल्टी रखी है तो कोशिश करें कि वह पूरी तरह से भरी हुई हो। इसमें जितना पानी रहेगा, यह आपके लिए उतना ही अच्छा है। कभी भी बाल्टी में आधा अधूरा पानी रखना अच्छा नहीं माना जाता।
इसे जरूर पढ़ें-Palmistry: उंगलियों की बनावट बताएगी क्या है व्यक्ति का स्वभाव
इसी तरह, अगर आपको किसी कारणवश घर के दक्षिण-पूर्व यानी आग्नेय कोण में पानी की बाल्टी को रखना पड़ता है तो उसे इस्तेमाल करने के बाद पूरी तरह खाली करके रख दें। पानी का भंडारण साउथ-ईस्ट अर्थात् आग्नेय कोण में अच्छा नहीं होता। ऐसा करने से परिवार में कलर होती है।
टूटी-फूटी बाल्टी
कई बार देखा जाता है कि घर में बाल्टी हल्की चटख जाती है या उसका हैंडल टूट जाता है, लेकिन फिर भी लोग उसे इस्तेमाल करते रहते हैं। ऐसा ना करें। टूटी हुई बाल्टी को घर में इस्तेमाल करना बिल्कुल भी अच्छा नहीं माना जाता। कई बार तो महिलाएं टूटी बाल्टी को बतौर डस्टबिन इस्तेमाल करती हैं। ऐसा करने से भी बचें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों