Bedroom Vastu Tips: इन 11 वास्तु टिप्स के हिसाब से होगा बेडरूम तो घर में होगा सब कुछ शुभ

वास्तु शास्त्र पर भरोसा है तो अपने बेडरूम को इन 11 वास्तु टिप्स के अनुसार अरेंज करें। इससे आपको बहुत फायदे होंगे। 

vastu tips for bedroom in hindi

हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र को बहुत महत्व दिया गया है। खासतौर पर वास्तु का महत्व तब और बढ़ जाता है जब बात घर की आती है। मकान यदि वास्तु के हिसाब से है तो आपके घर आंगन में कभी भी सुख और संपत्ति की कमी नहीं होगी वहीं अगर आपका मकान वास्तु के विपरीत है तो आप हमेशा ही परेशानियों से घिरे रहेंगे। चलिए तो आज हम बात करेंगे कि बेडरूम का वास्तु कैसा होना चाहिए। इस बारे में हमें वास्तु एक्सपर्ट दयानंद शास्त्री कुछ खास टिप्स देंगे। इन टिप्स को फॉलो कर आप भी अपने बेडरूम को वास्तु के हिसाब से तैयार कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: पंडित जी से जानें अपनी राशि के अनुसार कैसे सजाएं घर

 vastu tips for bedroom by vastu expert dayanand shastri

  • अगर आपके घर में बच्चे, अनमैरिड या गेस्ट हैं तो आपको उनके लिए पूर्व दिशा में बेडरूम बनवाना चाहिए। अगर आपके घर में कोई न्यूली मैरिड कपल रहता है तो उसे इस कमरे में कभी न ठहरने दें। यदि ऐसा करती हैं तो हो सकता है कि उस कपल को संकटों का सामना करना पड़े।
  • मकान जिस व्यक्ति के नाम पर है उससे हमेशा मकान के दक्षिण-पश्चिम कोण पर या फिर पश्चिम दिशा में अपना बेडरूम बनवाना चाहिए। यदि आप ऐसा करेंगे तो आप उस मकान में लंबे समय तक के लिए निवास कर पाएंगे।जानिए किस दिन कितनी मात्रा में इन 7 ड्राई फ्रूट को खाने से मिलेगी अच्छी सेहत
  • वैसे तो जिस कमरे में आप सोते हैं उस कमरे में कभी भी आपको पूजा घर नहीं बनवाना चाहिए मगर यदि ऐसा करना ही पड़े तो आपको ईशान कोण की तरफ ही मंदिर बनवाना चाहिए। ऐसा करने ने आपके पैर कभी भी पूजा स्थल की ओर नहीं होंगे।आर्थिक संकट से बचना है तो इन 3 चीजों को पर्स में न रखें
  • आपको अपने कमरे में बेड को हमेशा उस दिशा में रखना चाएिह ताकि सोते वक्त सिर पश्चिम या दक्षिण दिशा में रहे। यदि आप ऐसा करते हैं तो आपको साथ सभी कुछ शुभ होगा। ध्यान रखें कि पूर्व दिशा सूर्यदय की दिशा होती है और उत्तर दिशा धनपति कुबेर की मानी गई हैं इसलिए इस दिशा में मुंह होना ही शुभ माना गया है।
  • अगर मकान मालिक को अपने काम की वजह से ज्यादातर बाहर रहना पड़ता हो तो उसे अपना बेडरूम हमेशा वायवय कोण की ओर बनवाना चाहिए। इससे उसके साथ सभी कुछ अच्छा होता है।बस 1 चुटकी नमक दिखाएगा ये 5 कमाल
vastu tips for bedroom for married couple
  • अगर आपको नींद न आने की प्रॉब्लम है या फिर नींद में बुरे सपने आते हैं तो आपको कभी भी उत्तर दिशा की ओर सिर करके नहीं सोना चाहिए।
  • आपको सोने के कमरे का दरवाजा भी वास्तु के हिसाब से ही बनवाना चाहिए। आप जिस कमरे में सोती हैं उस कमरे का दरवाजा हमेशा 1 पल्ले का ही होना चाहिए। इस बात का भी ध्यान रखें कि कभी भी सोते वक्त आपके पैर मुख्यद्वारा की ओर नहीं हों। क्योंकि ऐसा तब होता है जब किसी व्यक्ति के पार्थिव शरीर को समशान ले जाया जाता है।
  • अगर आपको घर 1 मंजिस से अधि मंजिल का है तो ध्यान रहे कि जो मालिक है उसका कमरा हमेशा ऊपर की मंजिल पर बना होना चाहिए।सही दिशा में रखें कूड़ादान नहीं तो हो सकते हैं ये 3 बड़े नुकसान
  • पलंग के सामने दीवार पर प्रेरक व रमणिक चित्र लगवाने चाहिए। आदर्शवादी चित्र आत्मबल को बढ़ाते हैं और दाम्पत्य जीवन भी आनन्दमय व विश्वास्त बना रहता है।
  • बेडरूम में लाइट की व्यवस्था भी ठीक होने चाहिए। वास्तुशास्त्र के अनुसार कभी भी आपको अपने बेड के आगे लाइट नहीं लगवानी चाहिए। यह अशुभ होता है। आपको हमेशा अपने बेड के पीछे लाइट की व्यवस्था करानी चाहिए।घर पर ‘विंड चाइम’ लगाने से पहले जान जें ये 5 जरूरी बातें
  • सोने के कमरे में अलमारियों का मुंह नैऋत्य कोण या दक्षिण दिशा की ओर नहीं खुलना चाहिए। यह नियम मात्र उन अलमारियों के लिए है जिनमें चैकबुक, बैंक या व्यापार संबंधी कागजात, रुपये पैसे तथा अन्य कीमती सामान रखा जाता है अर्थात तिजोरी आदि। ऐसी अलमारियों को वास्तु के हिसाब से न रखा जाए तो तो इनमें रखा धन धीरे-धीरे कम होता जाता है। इन अलमारियों का मुंह दक्षिण दिशा को छोड़कर अन्य दिशाओं में रखा जाना चाहिए।
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP