घर के इन कामों को करते समय जरूर पहनने चाहिए आपको ग्लव्स

घर में साफ-सफाई करते समय आपको हाथों के बचाव के लिए ग्लव्स पहनने चाहिए लेकिन किन चीजों की सफाई के समय आपको ग्लव्स पहनने चाहिए यह हम आपको बताएंगे। 

 
things you should never do without wearing gloves hindi

घर की साफ-सफाई करना बेहद जरूरी होता है। घर की कुछ चीजों को साफ करते वक्त आप कई तरह के प्रोडक्ट का यूज भी करती होंगी लेकिन क्या आपको पता है कि इन चीजों की सफाई करते समय आपको ग्लव्स पहनना जरूरी होता है ताकि आपके हाथ सुरक्षित रहें। इसके अलावा आपके हाथों को किसी भी प्रकार का नुकसान ना हो और यह आपके हाथों के लिए सुरक्षा कवच के रूप में भी काम करेगा। तो चलिए जानते हैं कि आपको किन कामों करते समय ग्लव्स पहनने चाहिए।

टॉयलेट साफ करते वक्त

आपको अपने घर का टॉयलेट साफ करते वक्त रबर ग्लव्स जरूर पहनने चाहिए ताकि आपके हाथ सुरक्षित रहें और सफाई करते समय आपके हाथों पर सफाई के लिए यूज होने वाला लिक्विड ना लगे। आपको बता दें कि टॉयलेट की सफाई के समय इंफेक्शन का डर भी रहता है इसलिए हाथों को बचाने के लिए आपको ग्लव्स जरूर पहनने चाहिए। कई बार लोग बिना ग्लव्स के ही सफाई करने लगते हैं जिससे हाथों पर क्लीनिंग डिटर्जेंट लगने की वजह से हाथों की स्किन ड्राई हो सकती है और आपके हाथों को इससे बहुत अधिक नुकसान भी हो सकता है।

किचन का सिंक

cleaning sink

आपको किचन के सिंक को भी साफ करते समय रबर ग्लव्स पहनने चाहिए ताकि आपके हाथों को नुकसान ना हो। आपको बता दें कि कई बार किचन की सफाई करते समय लोग बिना ग्लव्स पहने ही सिंक की भी सफाई कर देते हैं। सिंक को क्लीन करते समय या फिर बाथरूम के वॉश बेसिन को साफ करते समय आपको अपने हाथों में ग्लव्स पहनने चाहिए क्योंकि बाथरूम में सबसे अधिक बैक्टीरिया और जर्म पनपते हैं। इसके अलावा अगर आप किचन सिंक के पाइप को साफ कर रही हैं तो भी आपको ग्लव्स अवश्य पहनने चाहिए।

इसे भी पढ़ें: नहीं होगा किचन सिंक ब्लॉक अगर इन बातों का रखेंगी ध्यान

अप्लाइंसेस की सफाई

अगर आप अपने किचन में बड़े अप्लाइंसेस जैसे माइक्रोवेव, फ्रिज, मिक्सर आदि को क्लीन करती हैं तो आपको रियूजेबल ग्लव्स पहनने चाहिए ताकि आपके हाथों में गंदगी बहुत अधिक ना लगे। अगर आप बर्तनों में सब्जी या डीप फ्राइड पकवान बनाती है तो चिकनाई बहुत भी हो सकती है तो इसे हटाने के लिए आपको बर्तनों को बहुत अधिक रगड़ना पड़ता है जिससे आपके हाथ की स्किन बहुत रूखी हो सकती है इसलिए आपको रियूजेबल ग्लव्स पहनकर ही सफाई करनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: वॉश बेसिन पर लगे जंग से लेकर हार्ड वाटर तक के दाग को हटाने के घरेलू तरीके जानें

तो थे वो सभी घर के काम जो आपको ग्लव्स पहन कर करना चाहिए। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP