घर की सफाई में बच्चों की भागीदारी क्यों है जरूरी? जानें इसके फायदे

घर की सफाई में बच्चों के भागीदारी बेहद जरूरी है। इससे उनके जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। एक्सपर्ट ने बताया है उन प्रभावों के बारे में...
involving kids in household chores
involving kids in household chores

आजकल की पढ़ाई बेहद मुश्किल हो रही है। ऐसे में माता-पिता बच्चों से कोई अन्य कार्य नहीं करवाते। क्योंकि उन पर पहले से ही पढ़ाई का बेहद बोझ होता है। लेकिन माता-पिता को पता होना चाहिए कि यदि उनसे घर से जुड़े कुछ काम जैसे सफाई या बाहर का काम करवाया जाए तो इससे उनके विकास पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। जी हां, यहां हम आपको इस लेख के माध्यम से बता रहे हैं कि बच्चों से घर की सफाई करवाकर आप कैसे उनका विकास कर सकती हैं और इससे उनके जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है। जानते हैं कोच और हीलर, लाइफ अल्केमिस्ट, साइकोथेरेपिस्ट डॉ. चांदनी तुगनैत (Dr. Chandni Tugnait) से...

घर की सफाई में बच्चों की भागीदारी क्यों है जरूरी?

  • बता दें कि जब आप बच्चों को घर की सफाई में शामिल करती हैं तो इससे उनके अंदर जिम्मेदारी की भावना का विकास होता है। साथ ही बच्चे न केवल जिम्मेदार बनेंगे बल्कि उनका मानसिक विकास भी होगा।

parenting

  • बच्चों से सफाई में हाथ बटवाएंगी तो उनके अंदर स्वच्छता की आदत आएगी। इसके अलावा वे न केवल स्वच्छता का महत्व समझेंगे बल्कि उसे अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल भी करेंगे।
  • जब बच्चे आपके साथ मिलकर सफाई करेंगे तो उन्हें टीमवर्क का भी पता चलेगा। इससे न केवल वह दूसरों के साथ मिलकर अन्य काम कर पाएंगे बल्कि टीमवर्क के फायदे भी समझ पाएंगे।
  • जब बच्चे घर की सफाई में योगदान देंगे तो इससे उनके आत्मविश्वास में भी बढ़ोतरी होगी। वे खुद भी अपनी क्षमता पर गर्व महसूस करेंगे।
  • बता दे कि घर की सफाई में बच्चों की भागीदारी से अनुशासन की भावना भी पैदा होती है, जिसे वे अपने दैनिक जीवन में भी अपना सकते हैं।
  • इससे अलग यदि माता-पिता बच्चन का सहयोग लेते हैं तो इससे उनका भी काम काफी हद तक कम होता है। इससे बच्चों को भी समझ आता है कि साथ में मिलकर काम करने से समय की बचत हो सकती है।

एक्सपर्ट की राय

एक्सपर्ट के मुताबिक, बच्चों का मानसिक और शारीरिक दोनों का विकास होना बेहद जरूरी है। ऐसे में माता-पिता की जिम्मेदारी है कि उनकी परवरिश में कुछ ऐसी चीजों को शामिल किया जाए, जिससे उन्हें फायदा हो सके।

kids cleaning

ऐसे में अपने साथ उन्हें सफाई में शामिल करना एक अच्छा विकल्प है। इससे न केवल व्यक्तित्व में सुधार आ सकता है बल्कि वह समय को लेकर पाबंद भी होंगे। साथ ही इसका सकारात्मक प्रभाव उनके आने वाले भविष्य पर भी पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें -बच्चा होने के बाद कपल्स के बीच में बढ़ रही है दूरी, तो परेशान होने के बजाय करें ये 3 काम

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

घर की सफाई में बच्चों के भागीदारी बेहद जरूरी है। इससे उनके जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। एक्सपर्ट ने बताया है उन प्रभावों के बारे में...

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP