herzindagi
laddu gopal ka palna kis dhatu ka ho

लड्डू गोपाल के लिए पालना लाते समय रखें इन बातों का ध्यान

लड्डू गोपाल के लिए पालना लाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है ताकि वास्तु दोष उत्पन्न न हो पाए। आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से।  
Editorial
Updated:- 2024-12-18, 16:01 IST

शास्त्रों में बताया गया है कि अगर घर में लड्डू गोपाल हैं तो घर में पालना भी उनके लिए जरूर होना चाहिए। हालांकि लड्डू गोपाल के लिए पालना लाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है ताकि वास्तु दोष उत्पन्न न हो पाए। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि लड्डू गोपाल का पालना घर लाते समय कौन से नियमों का पालन करना शुभ और लाभकारी सिद्ध हो सकता है एवं वास्तु दोष के पैदा होने से भी बचा जा सकता है।

लड्डू गोपाल का पालना लाने का शुभ समय

लड्डू गोपाल का पालना लाने के लिए सबसे शुभ समय है जन्माष्टमी, लेकिन अगर आप जन्माष्टमी पर पालना नहीं ला पाए हैं तो एकादशी के दिन भी लड्डू गोपाल का पालना घर ला सकते हैं।

laddu gopal ka palna ghar mein rakhne ki kya vidhi hai

लड्डू गोपाल के पालने के लिए शुभ रंग

लड्डू गोपाल का पालना घर लाते समय उसके रंग पर भी ध्यान देना जरूरी है। लड्डू गोपाल के लिए सफेद, पीला, केसरिया, नीला और सुनहरे रंग में किसी भी एक रंग का पालना घर ले कर आएं।

यह भी पढ़ें: क्या लड्डू गोपाल को दोपहर में सुला सकते हैं?

लड्डू गोपाल के पालने के लिए शुभ धातु

लड्डू गोपाल का पालना लेते समय उसकी धातु का ध्यान रखें। लड्डू गोपाल के लिए सोने या चांदी का पालना लेना शुभ है लेकिन अष्ट धातु या सूखी लकड़ी से बना पालना भी लेना उत्तम माना जाता है।

laddu gopal ka palna ghar mein rakhne ke kya niyam hain

लड्डू गोपाल के पालने के लिए शुभ स्थान

लड्डू गोपाल का पालना ठीक मंदिर के सामने न रखें बल्कि मंदिर के सीधे हाथ की ओर रखें। अगर आपका मंदिर घर की पूर्व दिशा में हैं तो पालना उत्तर-पूर्व दिशा में स्थापित करन शुभ रहेगा।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें: क्या लड्डू गोपाल को पालने में स्थापित कर सकते हैं?

लड्डू गोपाल के पालने के लिए शुभ मंत्र

लड्डू गोपाल का पालना घर में स्थापित करने से पहले उस स्थान की शुद्धि कर लें। गंगाजल और दूध से उस स्थान को धोएं और फिर पालना रखें। पालना रखते समय लड्डू गोपाल का मंत्र जपें।

laddu gopal ka palna ghar mein kaise rakhe

लड्डू गोपाल के पालने के लिए शुभ ग्रह

लड्डू गोपाल से जुड़ा कोई भी काम अगर तब किया जाए जब शुक्र और चंद्रमा शुभ स्थिति में हों तो उस कार्य का फल चौगुना मिलता है। लड्डू गोपाल का पालना इन ग्रहों की स्थिति देखकर ही लाएं।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।