आप में से बहुत से लोगों के घर पर लड्डू गोपाल विराजमान होंगे जिनकी सेवा आप प्रतिदिन करते होंगे। धर्म शास्त्रों में जहां एक ओर लड्डू गोपाल की पूजा करने से सुख-समृद्धि, शांति और संपन्नता प्राप्त होती है तो वहीं, लड्डू गोपाल की पूजा के नियमों का पालन करने से पूजा का सौ गुना अधिक फल मिलता है। इन्हीं नियमों में से एक है लड्डू गोपाल के शयन से जुड़ी जरूरी बातें। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि लड्डू गोपाल को कब सुलाना चाहिए, कैसे सुलाना चाहिए, कब नहीं सुलाना चाहिए, सुलाते समय क्या-क्या करना चाहिए आदि चीजों के बारे में शास्त्रों में बताया गया है। ऐसे में आइये जानते हैं कि क्या लड्डू गोपाल को दोपहर के समय सुलाया जा सकता है।
क्या लड्डू गोपाल को दोपहर को सुलाना चाहिए? (Kya Laddu Gopal Ko Dopahar Mein Sulana Chahiye?)
लड्डू गोपाल को दोपहर के समय सुलाना सही भी है और नहीं भी। ऐसा इसलिए क्योंकि यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपके घर में लड्डू गोपाल की दिनचर्या क्या है।
अगर आप लड्डू गोपाल को दोपहर के समय सुलाते हैं तो आप इसी दिनचर्या को अपना सकते हैं लेकिन अगर आप लड्डू गोपाल को दोपहर में नहीं सुलाते हैं तो फिर ऐसा करने से बचें।
यह भी पढ़ें:क्या लड्डू गोपाल को पालने में स्थापित कर सकते हैं?
लड्डू गोपाल को दिन में अगर सुलाते हैं तो इस बात का ख्याल रखें कि सुबह उन्हें बाल भोग पवाने के बाद दोपहर का भोजन कराने के पश्चात ही कुछ देर बाद दोपहर में सुलाने जाएं।
इसके अलावा, लड्डू गोपाल को दोपहर में उस परिस्थिति में भी सुलाया जा सकता है जब आप उन्हें लार घर से कहीं बाहर जा रहे हैं या फिर घर से बहार किसी यात्रा पर गए हुए हों।
यह भी पढ़ें:ठंड में लड्डू गोपाल को कैसे वस्त्र पहनाने चाहिए?
दोपहर को लड्डू गोपाल को सुलाते हुए कुछ नियमों का ध्यान रखना भी आवश्यक है, जैसे कि लड्डू गोपाल को दोपहर में 12 बजे से लेकर 3 बजे तक सुलाया जा सकता है।
3 बजे के बाद लड्डू गोपाल को उठाकर उन्हें पुनः शाम का नाश्ता या बाल भोग दें। बाल भोग में आप लड्डू गोपाल को दूध दे सकते हैं। इसके अलावा, कुछ नमकीन भी रख सकते हैं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों