herzindagi
should we keep laddu gopal in cradle

क्या लड्डू गोपाल को पालने में स्थापित कर सकते हैं?

आप में से कई लोगों के घरों में लड्डू गोपाल को झुलाने के लिए झूला या पालना होगा, लेकिन क्या लड्डू गोपाल को मंदिर के बजाय सीधा पालने में स्थापित कर सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-12-09, 15:30 IST

लड्डू गोपाल को घर के मंदिर में स्थापित आप में से बहुत से लोगों ने किया होगा। वहीं, कई लोगों के घरों में तो लड्डू गोपाल को झुलाने के लिए झूला या पालना भी होगा, लेकिन क्या लड्डू गोपाल को मंदिर के बजाय सीधा पालने में स्थापित कर सकते हैं। आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से।

क्या लड्डू गोपाल को पालने में बैठा सकते हैं?

शास्त्रों में लड्डू गोपाल को घर में स्थापित करने के कई नियम वर्णित हैं। इन नियमों का पालन आवाश्यक माना गया है नहीं तो पूजा में दोष लगता है और पूर्ण फल की पाप्ति नहीं हो पाती है।

laddu gopal ko palne mein rakhne se kya hota hai

वहीं, शास्त्रों में यह भी वर्णित है कि लड्डू गोपाल की सेवा ठीक वैसे ही होनी चाहिए जैसे कि किसी छोटे बच्चे की होती है। इस धारण के आधार पर लड्डू गोपाल को पालने में नहीं बैठाना चाहिए।

यह भी पढ़ें: ठंड में लड्डू गोपाल को कैसे वस्त्र पहनाने चाहिए?

असल में जैसे किसी बच्चे को हम थोड़े समय के लिए पालने में रखते हैं कुछ परिस्थितियों के दौरान, उदाहरण के तौर पर जब बच्चा बहुत रो रहा हो या बच्चे को सुलाना हो तब पालने में उसे उतारते हैं।

ठीक ऐसे ही लड्डू गोपाल को रात और दिन के समय पालने में सुलाया जा सकता है। पालने में उन्हें रोजाना कुछ समय के लिए और विशेष अवसरों पर झुलाया जा सकता है लेकिन स्थापित करना वर्जित है।

kya laddu gopal ko palne mein rakhna sahi hai

लड्डू गोपाल को पालने में बैठाकर भोग भी नहीं लगाना चाहिए क्योंकि वह उनकी क्रीडा का समय होता है और उस समय में लगाया हुआ भोग वह पाते नहीं है जैसे कि कोई बच्चा खेल के समय खाना नहीं खाता।

लड्डू गोपाल को पालने में विधिवत स्थापित करना अनुचित है। वहीं, लड्डू गोपाल को पालने में झुलाते या सुलाते समय भी कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक माना गया है।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें: मंदिर में लड्डू गोपाल को कैसे बैठाना चाहिए?

लड्डू आपल को अगर पालने में सुला रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि पालने में कोई मोटी परत का एक समान गद्दा बिछाएं नहीं तो पालने में सोते हुए लाला की कमर दुख सकती है।

kya laddu gopal ko palne mein rakhna chahiye

इसके अलावा, लड्डू गोपाल को सुलाने के बाद पालने को रस्सी की मदद से किसी वस्तु से बांधकर स्थाई कर दें ताकि पालना हिले डुले न और लड्डू गोपाल निर्विघ्न निद्रा ले सकें।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।