
लड्डू गोपाल की सेवा करना साक्षात अपनी संतान की सेवा करने के समान माना गया है। जिस प्रकार हम अपने बच्चे को मौसम के अनुरूप हर सुख-सुविधा देते हैं और उनकी जरूरतों का ध्यान रखते हैं, उसी प्रकार सर्दी आने पर लड्डू गोपाल की सेवा में विशेष ध्यान रखना आवश्यक हो जाता है। धर्म ग्रंथों, वेद-शास्त्रों, पौराणिक कथाओं, संत वाणी एवं भक्ति मार्ग के अनुसार, यह बताया गया है कि लड्डू गोपाल की सेवा में की गई छोटी सी चूक भी उन्हें कष्ट पहुंचा सकती है। इसलिए, ठंड के मौसम में उनकी सेवा करते समय 3 बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, नहीं तो इससे लड्डू गोपाल को शारीरिक कष्ट हो सकता है या फिर वो बीमर भी पड़ सकते हैं। चलिए जानते हैं इस बारे में वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से।
सर्दी शुरू होते ही सबसे पहला और महत्वपूर्ण बदलाव लड्डू गोपाल के स्नान में करना चाहिए। जिस दिन से आप स्वयं ठंडे पानी की बजाय हल्के गरम पानी से नहाना शुरू कर दें, उसी दिन से लड्डू गोपाल को भी हल्के गुनगुने पानी से स्नान कराना आरंभ कर दें। सर्दी के दिनों में उन्हें कभी भी अत्यधिक गर्म या बिल्कुल ठंडे पानी से स्नान नहीं कराना चाहिए।

इस सेवा में केवल नियम नहीं, बल्कि आपका मातृवत या पितृवत भाव महत्वपूर्ण है। जैसे आप अपने बच्चे के लिए पानी का तापमान जांचते हैं, उसी तरह गोपाल जी के लिए भी पानी का तापमान जांचकर उन्हें प्रेमपूर्वक स्नान कराएं।
यह भी पढ़ें: लड्डू गोपाल को जगाते समय न करें ये गलतियां, जानें क्या है सही तरीका
ठंड से बचाव के लिए बिस्तर और कपड़ों का प्रबंध बिल्कुल वैसे ही करें, जैसे आप अपने लिए करते हैं। यह उन्हें ठंड से बचाने और आरामदायक अनुभव देने के लिए आवश्यक है। जिस प्रकार आप अपने बिस्तर पर गरम बेडशीट, रजाई या कंबल बिछाते हैं, ठीक वैसे ही लड्डू गोपाल के सिंहासन या बिस्तर पर भी मुलायम और गरम कंबल या चादर बिछाएं।
सर्दी के दिनों में लड्डू गोपाल को सामान्य वस्त्रों के ऊपर गरम ऊनी वस्त्र और टोपी पहनाएं। शयन के समय उन्हें छोटे, मुलायम कंबल या रजाई ओढ़ाकर ही सुलाएं। कुछ भक्त सर्दी में उनके लिए छोटे हिटर या ब्लोअर भी लगा सकते हैं, लेकिन उन्हें सुरक्षित दूरी पर रखना जरूरी है।
यह भी पढ़ें: Laddu Gopal: घर में लड्डू गोपाल की प्रतिमा रखनी चाहिए या फोटो?
लड्डू गोपाल को गोपी चंदन अति प्रिय इसलिए उन्हें गोपी चंदन से स्नान कराया जाता है या फिर श्रृंगार में गोपी चंदन लगाया जाता है, चूंकि चंदन ठंडा होता है ऐसे में लड्डू गोपाल को ठंड के दिनों में भूल से भी चंदन न लगाएं। इससे उन्हें सर्दी लग सकती है और उनकी त्वचा रूखी हो सकती है। आप लड्डू गोपाल को शहद का लेप लगा सकते हैं। शहद से थोड़ी मालिश कर सकते हैं।

फिर हलके गरम पानी में कपड़ा बिगोकर उस शहद को उस कपड़े से पोछ लें और लड्डू गोपाल को गरम वस्त्र पहनाकर भोज कराएं या उनके नित्य अन्य नित्य कर्म कर सकते हैं। शहद का लेप लगाने से लड्डू गोपाल को गर्मी मिलेगी और त्वचा भी मुलायम बनी रहेगी।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।