टूथब्रश रखने के लिए घर में मौजूद इन चीजों का करें इस्तेमाल

टूथब्रश स्टैंड खरीदने कि बजाए आप घर में मौजूद और भी कई चीजों में टूथब्रश रख सकते हैं। जानने के लिए पढ़ें। 

how to make tooth brush stand

टूथब्रश का इस्तेमाल हम सभी के घर में होता है। सालों पहले तक शायद ही कोई टूथब्रश भी इस्तेमाल करता हो लेकिन आज हम उसे रखने के लिए स्टैंड भी यूज करते हैं।यही कारण है कि मार्केट में आपको टूथब्रश के ढेर सारे स्टैंड भी मिल जाएंगे। हालांकि उनकी कीमत थोड़ी ज्यादा होती है।

अगर आप भी मार्केट में मिलने वाले टूथब्रश स्टैंड को खरीदने को अत्यधिक खर्च मानते हैं तो यह आर्टिकल जरूर पढ़ें। हम आपको बताएंगे घर में मौजूद कुछ ऐसी चीजों के बारे में जिन्हें आप स्टैंड की तरह यूज कर सकते हैं।

मग का करें इस्तेमाल

use mug as tooth brush stand

टूथब्रश को रखने के लिए आप घर में मौजूद एक्स्ट्रा मग का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बस बाथरूम में टंगे किसी भी कॉर्नर पर इस मग को रख उसमें टूथब्रश डालने हैं। आप स्टैडग को अच्छा दिखाने के लिए उसपर पेंट भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंःदूध का खाली पैकेट है बड़े काम की चीज, फेंकने के बजाए ऐसे करें इस्तेमाल

ऐसे बनाएं स्टैंड

टूथब्रश स्टैंड को बनाने के लिए आप गत्ते का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको सबसे पहले बेस के लिए एक गत्ता काटना है। अब इस बेस की चारों तरफ गत्ता लगाएं।

अब एक कौटरी में पानी लेकर उसमें गोंद मिलाएं और कागज के छोटे-छोटे टुकड़े डाल दें। इसके बाद लिक्विड को किसी ब्रश की मदद से स्टैंड पर चिपका लें और सूखने का इंतजार करें। अब पेंटिंग कलर से पेंट कर दें जिसके बाद आपका स्टैंड तैयार हो जाएगा। गोंद और कागज को मिलाकर लगाने से गत्ता मजबूत हो जाता है और आसानी से खराब भी नहीं होता है।

गिलास में रखें

use glass as tooth brush

मग के साथ-साथ आप गिलास से भी टूथब्रश स्टैंड बना सकते हैं। खास बात यह है कि बहुत बार टूथब्रश स्टैंड प्लास्टिक से बना होता है जो टूट जाता है। वहीं अगर आप स्टील के गिलास का इस्तेमाल करेंगे तो कभी भी नहीं टूटेगा।

इसे भी पढ़ेंःपुराने कपड़ों से मिनटों में बनाएं तकिया, बस फॉलो करें ये स्टेप्स

करें टेप के रोल का इस्तेमाल

टेप के 2 रोल को एक के ऊपर एक चिपका कर उसके नीचे एक गत्ता लगा दें। इसके बाद रोल पर आप अपनी मर्जी से किसी भी तरह का रंग कर दें और उसमें टूथब्रश रखें। चूंकि टेप के रोल का साइज बड़ा होता है इसलिए आप इसमें टूथपेस्ट भी रख पाएंगे। (पुराने टूथब्रश से दूर करें ये 10 समस्‍याएं)

आगे से आप भी टूथब्रश स्टैंड को खरीदने की बजाए घर पर मौजूद चीजों को ही होल्डर की तरफ इस्तेमाल कर लेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP