significance of keeping neem tooth brush at home

घर में नीम की दातून रखने से क्या होता है? जानें इसके लाभ

नीम की दातुन को न केवल दांतों की सफाई के लिए बल्कि कई ग्रहों के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए भी एक सरल और प्रभावशाली उपाय बताया गया है। घर में नीम की दातुन रखना बहुत शुभ सिद्ध होता है।  
Editorial
Updated:- 2025-10-17, 13:02 IST

नीम को भारतीय संस्कृति में एक पवित्र और चमत्कारी वृक्ष माना गया है। जहां आयुर्वेद इसे एक बेहतरीन औषधि मानता है, वहीं ज्योतिष शास्त्र इसे ग्रहों की शांति और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने का एक शक्तिशाली माध्यम मानता है। नीम की दातुन को न केवल दांतों की सफाई के लिए बल्कि कई ग्रहों के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए भी एक सरल और प्रभावशाली उपाय बताया गया है। घर में नीम की दातुन रखना बहुत शुभ सिद्ध होता है, आइये जानते हैं वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से इसके लाभ।

घर में नीम की दातून रखने के लाभ

ज्योतिष में नीम का संबंध मुख्य रूप से मंगल और शनि ग्रह से जोड़ा जाता है। माना जाता है कि नीम के पेड़ में साक्षात मंगल देव का निवास होता है। इसलिए, नियमित रूप से नीम की दातुन का प्रयोग करने से कुंडली में मंगल दोष के दुष्प्रभाव कम होते हैं।

ghar mein neem ki datun rakhne ke niyam

इसी प्रकार से नीम की लकड़ी से हवन करने या इसकी दातुन करने से शनि की साढ़े साती या ढैया के दौरान होने वाली पीड़ा और कष्टों में राहत मिलती है। यह दातुन इन दोनों क्रूर ग्रहों के नकारात्मक प्रभावों को शांत करने का एक आसान तरीका है।

यह भी पढ़ें: रोजाना करें पानी के 5 उपाय, बुरे से बुरा समय भी हो जाएगा दूर

ज्योतिष के अनुसार, राहु ग्रह मुख और वाणी को प्रभावित करता है। अगर कुंडली में राहु का अशुभ प्रभाव हो तो यह मुंह और दांतों से जुड़ी समस्याओं का कारण बनता है। नीम में मौजूद ऊर्जा राहु के कारण होने वाली मुख की मलिनता और बीमारियों को दूर करती है।

ghar mein neem ki datun rakhne ki vidhi

साथ ही, नीम की दातून घर में रखने से राहु का कुप्रभाव कम होता है। व्यक्ति की वाणी में मधुरता और स्पष्टता आती है। नीम की दातुन में अद्भुत आध्यात्मिक शक्ति होती है। घर के किसी कोने में दातुन या नीम की सूखी पत्तियां रखने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश रुकता है।

यह भी पढ़ें: पूजा के समय दीपक बुझ जाए तो क्या करें? पंडित जी से जानें उपाय 

मसूड़े बुध ग्रह से संबंधित माने जाते हैं। जब दांतों में कीड़े लगते हैं या कोई समस्या आती है तो इसे बुध ग्रह के खराब होने का संकेत माना जाता है। नीम की दातुन मसूड़ों को मजबूत करके बुध ग्रह को बल प्रदान करती है। मजबूत बुध व्यक्ति की बुद्धिमत्ता, वाणी और व्यापार में सफलता लाता है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
क्या घर में नीम का पेड़ लगाना क्या सही है?
घर की दक्षिण दिशा में नीम का पेड़ लगाना शुभ माना जाता है।
घर में कौन सा पेड़ नहीं लगाना चाहिए? 
घर में अनार, बरगद, शीशम आदि पेड़ नहीं लगाना चाहिए।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;