नीम को भारतीय संस्कृति में एक पवित्र और चमत्कारी वृक्ष माना गया है। जहां आयुर्वेद इसे एक बेहतरीन औषधि मानता है, वहीं ज्योतिष शास्त्र इसे ग्रहों की शांति और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने का एक शक्तिशाली माध्यम मानता है। नीम की दातुन को न केवल दांतों की सफाई के लिए बल्कि कई ग्रहों के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए भी एक सरल और प्रभावशाली उपाय बताया गया है। घर में नीम की दातुन रखना बहुत शुभ सिद्ध होता है, आइये जानते हैं वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से इसके लाभ।
ज्योतिष में नीम का संबंध मुख्य रूप से मंगल और शनि ग्रह से जोड़ा जाता है। माना जाता है कि नीम के पेड़ में साक्षात मंगल देव का निवास होता है। इसलिए, नियमित रूप से नीम की दातुन का प्रयोग करने से कुंडली में मंगल दोष के दुष्प्रभाव कम होते हैं।
इसी प्रकार से नीम की लकड़ी से हवन करने या इसकी दातुन करने से शनि की साढ़े साती या ढैया के दौरान होने वाली पीड़ा और कष्टों में राहत मिलती है। यह दातुन इन दोनों क्रूर ग्रहों के नकारात्मक प्रभावों को शांत करने का एक आसान तरीका है।
यह भी पढ़ें: रोजाना करें पानी के 5 उपाय, बुरे से बुरा समय भी हो जाएगा दूर
ज्योतिष के अनुसार, राहु ग्रह मुख और वाणी को प्रभावित करता है। अगर कुंडली में राहु का अशुभ प्रभाव हो तो यह मुंह और दांतों से जुड़ी समस्याओं का कारण बनता है। नीम में मौजूद ऊर्जा राहु के कारण होने वाली मुख की मलिनता और बीमारियों को दूर करती है।
साथ ही, नीम की दातून घर में रखने से राहु का कुप्रभाव कम होता है। व्यक्ति की वाणी में मधुरता और स्पष्टता आती है। नीम की दातुन में अद्भुत आध्यात्मिक शक्ति होती है। घर के किसी कोने में दातुन या नीम की सूखी पत्तियां रखने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश रुकता है।
यह भी पढ़ें: पूजा के समय दीपक बुझ जाए तो क्या करें? पंडित जी से जानें उपाय
मसूड़े बुध ग्रह से संबंधित माने जाते हैं। जब दांतों में कीड़े लगते हैं या कोई समस्या आती है तो इसे बुध ग्रह के खराब होने का संकेत माना जाता है। नीम की दातुन मसूड़ों को मजबूत करके बुध ग्रह को बल प्रदान करती है। मजबूत बुध व्यक्ति की बुद्धिमत्ता, वाणी और व्यापार में सफलता लाता है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।