क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना आज के समय में बेहद आम हो चला है। अक्सर लोग अपने महीने के खर्च के लिए भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। इतना ही नहीं, एक उम्र के बाद बच्चों को भी क्रेडिट कार्ड दिया जा सकता है। हालांकि, यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।
बच्चे को क्रेडिट कार्ड देने से पहले आपको यह जरूर सुनिश्चित करना चाहिए कि बच्चा उसे समझदारी से और जरूरत होने पर ही इस्तेमाल करें। इसके लिए उसे पैसों की अहमियत पता होनी चाहिए। साथ ही साथ, आप उसे फाइनेंशियल एजुकेशन भी जरूर दें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही छोटी-छोटी बातों के बारे में बता रहे हैं, जिनका ध्यान आपको बच्चों को क्रेडिट कार्ड देने से पहले रखना चाहिए-
उम्र का रखें ध्यान
जब भी आप बच्चे को क्रेडिट कार्ड दें तो पहले उसकी उम्र का ख्याल जरूर रखें। बच्चा कम से कम इतना समझदार जरूर होना चाहिए कि वह पैसे को समझदारी से खर्च कर सके। कई बार हम टीनेज की शुरुआत में ही बच्चों को क्रेडिट कार्ड दे देते हैं, लेकिन उस समय बच्चे इतने बड़े व जिम्मेदार नहीं होते हैं। इसलिए बच्चे की उम्र व समझदारी को देखते हुए ही उन्हें क्रेडिट कार्ड दें।
सेट करें लिमिट
यूं तो हर बैंक क्रेडिट कार्ड की एक लिमिट तय करता है। लेकिन जब आप बच्चे को क्रेडिट कार्ड दे रहे हैं तो यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप खुद कार्ड पर कुछ लिमिट सेट करें। आजकल यह ऑप्शन आपको बैंक की तरफ से भी मिलता है। दरअसल, जब आप कार्ड की लिमिट सेट कर देते हैं तो इससे बच्चे द्वारा फालतू पैसे खर्च करने की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है। इस तरह कहीं ना कहीं वह पैसों को समझदारी से खर्च करना भी सीख जाता है।
दें फाइनेंशियल एजुकेशन
कभी भी बच्चे की जरूरतों के लिए या फिर उसके खर्चों के लिए उसे क्रेडिट कार्ड देना ही काफी नहीं है। बल्कि एक पैरेंट के रूप में आपको बच्चे को फाइनेंशियली एजुकेट भी करना होगा। मसलन, आप बच्चे को बजट से लेकर इंटरस्ट रेट्स आदि के बारे में समझाएं। उसे बताएं कि वह अपना महीने का बजट किस तरह तय कर सकता है। अगर क्रेडिट कार्ड की पेमेंट देर से की जाती है तो इससे इंटरस्ट रेट्स किस तरह बढ़ सकते हैं या फिर क्रेडिट स्कोर पर इसका नेगेटिव इफेक्ट पड़ सकता है। जब आप बच्चे को यह सभी बातें समझाते हैं तो वह सही ढंग से क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करता है।
इसे भी पढ़ें:Credit Card Tips: एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखने के फायदे और नुकसान
खर्चों पर रखें नजर
एक पैरेंट के रूप में यह बेहद जरूरी है कि आप बच्चे के खर्चों पर नजर रखें। बच्चे द्वारा क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर नियमित रूप से निगरानी रखें। कोशिश करें कि क्रेडिट कार्ड के मैसेज अलर्ट आपके फोन पर आएं। इससे आपको यह पता चलता है कि बच्चा कहां पर और कितना खर्च कर रहा है। अगर बच्चा कहीं पर फालतू या बेवजह का खर्च करता है तो उसे प्यार से समझाएं। क्रेडिट कार्ड देने के साथ-साथ कुछ फाइनेंशियल रूल्स व गोल्स बनाना भी उतना ही जरूरी है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों