herzindagi
does hitting child is harmful

बच्चों की करती हैं पिटाई तो जान लें इसके प्रभाव

बच्चों की पिटाई करने से पहले ये जरूर जान लेना चाहिए कि इसकी वजह से उन पर क्या प्रभाव पड़ता है।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-10-27, 11:46 IST

बचपन में हम सभी पेरेंट्स से मार खाते हैं। आपने भी कभी ना कभी किसी बात पर अपने माता-पिता के गुस्से का सामना किया होगा। हालांकि ऐसा करना ठीक नहीं होता है। यही कारण है कि आजकल स्कूल में भी मारने का ट्रेंड लगभग खत्म हो चुका है। अगर आप भी अपने बच्चों की पिटाई करते हैं तो पहले ये जान लें कि ऐसा करने की वजह से उन पर कितना प्रभाव पड़ता है।

दिमाग पर पड़ता है प्रभाव

हमारे आसपास हो रही हर घटना का हम पर प्रभाव पड़ता है। ऐसे में हम जब बच्चों की पिटाई करते हैं तो वो अपने दिमाग में कुछ ना कुछ सोचते रहते हैं। इसी वजह से बहुत बार पेरेंट्स और बच्चों के बीच गेप आ जाता है और उन्हें लगता है कि उनके बच्चे उन्हें पसंद नहीं करते हैं।

इसे भी पढ़ेंःअपने बच्चों की पढ़ाई के लिए चुनें ये 3 प्लान, मिलेंगे कई फायदे

प्रभाव पड़ना होता है बंद

कुछ पेरेंट्स अपने बच्चों को हर छोटी बड़ी बात पर पिटाई कर देते हैं। ऐसा बार-बार होने से उनके मन से डर निकल जाता है और वो सही बातें भी सुनना बंद कर देते हैं। बेहतर यही है कि आप उन्हें बिना मारे प्यार से समझाएं और गलत व सही के बीच अंतर समझाने की कोशिश करें।

dont beat your child

ध्यान भटकता है

पिटाई करने की वजह से बहुत बार बच्चों का ध्यान उसी साइज लगा रहता है। इससे वो किसी भी चीज पर फोकस नहीं कर पातें और किसी भी तरह के काम को करने में परेशानी का सामना करते हैं। इतना ही नहीं पढ़ाई करते वक्त भी उन्हें परेशानी होती है। (पीठ पीछे बात करती है आपकी सहेली तो ऐसे करें उसे हैंडल)

स्वभाव में आता है बदलाव

हम अक्सर सुनते हैं कि बच्चे जो भी देखते हैं वहीं सिखते हैं। ऐसे में पेरेंट्स उनके साथ या उनके सामने जैसा भी बर्ताव करते हैं वो उससे बहुत प्रभावित होते हैं। इसी वजह से बहुत बार बच्चे बिना किसी बात के बहुत गुस्सा दिखाने लग जाते हैं।

आत्वविश्वास में होती हैं कमी

इन सभी बिंदुओं के साथ-साथ बच्चों की पिटाई करने से आत्मविश्वास में भी कमी आती है। इस वजह से उन्हें किसी से बात करने और स्टेज पर परफॉर्म करते वक्त बहुत परेशानी होती है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ेंःJeevan Tarun Policy: इस पॉलिसी में करें अपने बच्चों के लिए निवेश, मिलेंगे 25 लाख रुपये

तो ये थे कुछ बिंदु जो बताते हैं कि बच्चों की पिटाई करना उन्हें कितना प्रभावित करता है। बच्चों के पालन पोषण से जुड़ी किसी भी अन्य जानकारी के लिए आप कमेंट सेक्शन में सवाल कर सकते हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।