इन दिनों हर व्यक्ति अपने पास डेबिट कार्ड के साथ-साथ क्रेडिट कार्ड रखना काफी पसंद करता है। चूंकि क्रेडिट कार्ड में पैसे तुरंत नहीं कटते हैं, बल्कि बिल अगले महीने आता है और पैसे जमा करने के लिए भी समय मिलता है, इसलिए अधिकतर लोग क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते हैं। इसे प्लास्टिक मनी भी कहा जाता है, क्योंकि आपके पास पैसे ना होते हुए भी आप उन्हें खर्च कर पाते हैं।
यही कारण है कि जब बात शॉपिंग की होती है तो लोग कैश या डेबिट कार्ड से ज्यादा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। यकीनन क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने के कई फायदे होते हैं। लेकिन क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते हुए हम कुछ छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते हैं, जिनके कारण हम बाद में पछताते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे छोटे-छोटे टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते हुए ध्यान में रखना चाहिए-
क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते हुए अक्सर हम ओवर बजट हो जाते हैं। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि खर्च करते हुए हमें पता ही नहीं चलता है कि हमने कितने पैसे खर्च कर दिए हैं। इसलिए, हमेशा शॉपिंग पर जाने से पहले बजट सेट करना बेहद जरूरी है। जब आप पहले से एक बजट तय करते हैं तो इससे आप उतना ही खर्च करते हैं, जितना कि वास्तव में आपको करना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें: इन चार तरीकों से क्रेडिट कार्ड के कारण बिगड़ सकता है आपका बजट
क्रेडिट कार्ड में भी आजकल कई तरह के कार्ड अवेलेबल हैं। लेकिन हम यूं ही कोई भी कार्ड ले लेते हैं, जिससे क्रेडिट कार्ड का पूरा बेनिफिट नहीं मिल पाता है। इसलिए, जब भी आप क्रेडिट कार्ड लें तो अपनी शॉपिंग हैबिट्स को ध्यान में रखते हुए चुनें।
मसलन, अगर आप अक्सर ट्रेवल करते हैं तो ऐसे में ट्रेवल रिवार्ड आपके काम आएंगे। ठीक इसी तरह, अगर आप कैशबैक चाहती हैं, तो ऐसे कार्ड को सलेक्ट करें जो आपको कैश रिवॉर्ड ऑफर करता हो।
यह विडियो भी देखें
जब आप क्रेडिट कार्ड (हर लड़की को क्रेडिट कार्ड बनाना जरूरी क्यों है) से शॉपिंग करते हैं तो आपको अपनी पर्सनल जानकारी को सिक्योर रखना चाहिए। अमूमन क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने के लिए कार्ड और पिन या साइन की जरूरत होती है। इसलिए, कीपैड पर पिन दर्ज करते समय आप थोड़ी अतिरिक्त सावधानी बरतें। इसके अलावा, अन्य पर्सनल डिटेल्स शेयर करने से बचें क्योंकि वे आमतौर पर जरूरी नहीं होती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय इन 5 गलतियों को ना करें इग्नोर
कई बार ऐसा होता है कि कुछ दुकानें अक्सर क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते समय अधिक शुल्क वसूलती हैं और हम इस ओर ध्यान भी नहीं देते हैं। इसलिए, क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने के बाद हमेशा अपनी रसीदों को जरूर चेक करें। जब आप डबल चेक करते हैं तो इससे आप किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बच जाते हैं।
अगर आप क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो ऐसे में पब्लिक या ओपन वाई-फाई नेटवर्क का इस्तेमाल करने से बचें। इससे आपके कार्ड की डिटेल स्कैमर तक पहुंच सकती है। इसके बजाय, आपको अपने मोबाइल फोन के डाटा का इस्तेमाल करना चाहिए।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।