
सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में इस मौसम में नहाने के लिए ज्यादातर लोग गर्म पानी का भी इस्तेमाल करते हैं। जैसे-जैसे कड़ाके की ठंड बढ़ती जाएगी वैसे-वैसे गर्म पानी की ज़रूरत बढ़ते जाएगी। जिनके घर में पानी गर्म करने के लिए गीजर नहीं होता है वो वाटर हीटर रॉड का ही इस्तेमाल करते हैं, जिसे कई लोग इमर्शन वॉटर हीटर रॉड भी कहते हैं।
अगर सही जानकारी नहीं हो तो कई बार लोग गलत इमर्शन वॉटर हीटर रॉड खरीद लेते हैं। जब रॉड सही नहीं होती है तो करंट भी लगने का डर रहता है। कई बार रॉड एक से दो महीने बाद ख़राब भी हो जाती है।
इस लेख में हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से बेस्ट क्वालिटी की वाटर हीटर रॉड खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं।

जी हां, अगर आप वाटर हीटर रॉड खरीदने जा रहे हैं तो सबसे पहले आपको वॉट का ध्यान रखना चाहिए। ऐसे कई लोग होते हैं जिन्हें ये जानकारी नहीं होती है कि वाटर हीटर रॉड कितने वॉट का होना चाहिए या कितने वॉट का नहीं होना चाहिए।
कहा जाता है कि अगर आप हर रोज 10-15 लीटर पानी गर्म करते हैं तो फिर आपको 400-1000 वॉट के अंदर वाटर हीटर रॉड खरीदना चाहिए। इससे पानी भी जल्दी से गर्म होता है और रॉड जल्दी ख़राब भी नहीं होती है।
इसे भी पढ़ें:गीजर को चुटकी में करना है क्लीन तो फॉलो करें ये टिप्स एंड हैक्स

शायद आपको मालूम हो। अगर नहीं मालूम है तो आपको बता दें कि रॉड खरीदने से पहले आपको बिजली की खपत पर भी ध्यान देने की ज़रूरत है। आपको बता दें कि वाटर हीटर रॉड से जब पानी गर्म करते हैं तो बिजली की खपत बहुत अधिक होती है। यानी मीटर बहुत तेजी से चलता है। ऐसे में जब आप रॉड खरीदने किसी दुकान पर पहुंचें तो बिजली की खपत में बारे में ज़रूर जिक्र करें।(वाटर हीटर की रॉड साफ करने के हैक्स)

कहा जाता है कि किसी भी इलेक्ट्रॉनिक सामान को खरीदने से पहले गारंटी और वारंटी चेक करना बहुत ज़रूरी होता है। ऐसे में अगर आप वाटर हीटर रॉड खरीदने जा रहे हैं तो इन दोनों चीजों का ज़रूर ध्यान रखें। गारंटी और वारंटी होने पर कभी भी ख़राब रॉड ख़राब होती है तो उसे आप आसानी से ठीक करा सकते हैं या बदल सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:स्पीकर्स की सफाई के लिए अपनाएं ये आसान तरीके
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।