शादी का सीजन शुरू हो चुका है ऐसे में आपको अगर आर्थिक सहायता चाहिए और आप लोन के लिए अप्लाई करना चाहती हैं तो आपको मैरिज लोन लेने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। इस लेख में हम आपको बताएंगे उन सभी बातों के बारे में जो आपको मैरिज लोन अप्लाई करने से पहले जरूर पता होनी चाहिए। तो चलिए जानते हैं इन सभी जरूरी बातों के बारे में।
1)मैरिज लोन को चुकाने में नहीं होगी परेशानी
अगर आप मैरिज लोन लेने जा रही हैं तो अपने नाम पर सिर्फ मैरिज लोन लेने से बेहतर होगा कि आप जॉइंट लोन के लिए अप्लाई करें। आपको बता दें कि कई बैंक यह सुविधा आपको देंगे कि आप किसी अन्य व्यक्ति के साथ जॉइंट लोन अपनी शादी के लिए ले सकते हैं और इससे आपको लोन चुकाने में परेशानी भी नहीं होगी और आपका लोन चुकाने का बोझ भी बंट जाएगा। इससे आप लोन रीपेमेंट भी समय सीमा में कर पाएंगी।
2) ईएमआई के बारे में रखें पूरी जानकारी
आपको मैरिज लोन लेने से पहले रीपेमेंट के बारे में पूरी जानकारी रखनी चाहिए और ईएमआई से संबंधित भी पूरी जानकारी रखनी चाहिए। आपको ईएमआई की फ्रीक्वेंसी का डिसीजन भी सोच समझकर करना चाहिए।
अगर आप ज्यादा ईएमआई को सेलेक्ट करती हैं तो ऐसे में आपको लोन की ईएमआई बाद में भरने में परेशानी हो सकती है क्योंकि शादी के वक्त कई सारे अतिरिक्त खर्चे भी होते हैं।( पर्सनल लोन लेने से पहले रखें इन बातों का ध्यान, नहीं तो हो सकता है नुकसान)
इन खर्चों के कारण आपका बजट भी बिगड़ सकता है। तो ऐसे में आपको कम ईएमआई का चयन करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें- अपनी लाडली की शादी के लिए चाहिए लोन तो ऐसे करें अप्लाई
3)इन डॉक्युमेंट्स को रखें तैयार
आपको अपने पास मैरिज लोन अप्लाई करने से पहले ही डॉक्युमेंट्स तैयार रखना होगा। इससे आपको लोन के लिए अप्लाई करते समय परेशानी नहीं होगी।(EMI के बोझ से हैं परेशान तो ये तरीके अपनाएं और चैन की बंसी बजाएं)
आपको बता दें कि मैरिज लोन के लिए अप्लाई करने के लिए आपके पास आईटीआर, पिछले 6 महीनों का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट और सैलरी स्लिप भी होनी चाहिए।
आपको बता दें कि इन डॉक्युमेंट्स के अलावा भी कई सारे अन्य डॉक्युमेंट्स भी बैंक में मैरिज लोन अप्लाई करने से पहले ही मांग लिए जाते हैं। ऐसे में आपको पहले से इन डॉक्युमेंट्स की लिस्ट तैयार करके अपने सभी डॉक्युमेंट्स को संभाल के रख लेना चाहिए ताकि मैरिज लोन को अप्लाई करते समय आपको कोई परेशानी ना हो।
इसे भी पढ़ें- लोन गारंटर बनने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
इन सभी बातों को ध्यान में रखकर आपको मैरिज लोन के लिए अप्लाई करना चाहिए। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
image credit-instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों