अगर किसी व्यक्ति को लोन लेना होता है तो वह बैंक में लोन के लिए अप्लाई करता है और फिर पूरे प्रोसेस को जब सही तरह से कंप्लीट कर लेता है तो बैंक उसे लोन देता है। बैंक से लोन लेने के प्रोसेस में एक भाग ऐसा भी होता है जिसमें लोन लेने वाला व्यक्ति लोन गारंटर को चुनता है। लोन गारंटर कौन होता है और अगर आप किसी भी व्यक्ति की लोन गारंटर बनने जा रही हैं तो आपको किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है इन सब चीजों के बारे में हम आपको इस लेख में बताएंगे।
लोन लेने वाला व्यक्ति अगर लोन नहीं चुका पाता है तो लोन गारंटर वह व्यक्ति होता है जो उसके लोन को चुकाने की कानूनी रूप से जिम्मेदारी लेता है। लोन गारंटर बनने के लिए एक प्रोसेस बैंक को सही तरह से कंप्लीट करना होता है और फिर बैंक के द्वारा वेरिफिकेशन के बाद लोन गारंटर निर्धारित होता है।
लोन गारंटर से बैंक में कई सारे डॉक्यूमेंट पर साइन भी कराया जाता है और लोन गारंटर को खुद भी कई सारे डॉक्युमेंट्स सबमिट करने होते हैं इसलिए लोन गारंटर बनने से पहले कई सारी चीजों का ध्यान रखना चाहिए।
इसे ज़रूर पढ़ें- कैसे बंद करें अपना पुराना SBI बैंक अकाउंट?
आपको बता दें कि अगर लोन लेने वाला व्यक्ति किसी कारण बैंक में लोन चुकाने में असमर्थ हो जाता है तो ऐसी स्थिति में आप अगर लोन गारंटर हैं तो आपको ही लोन चुकाना पड़ेगा और यह आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में लायबिलिटी को दर्शाएगा और अगर भविष्य में आप कोई लोन लेती हैं तो यह आपकी क्रेडिट हिस्ट्री में भी दिखेगा जिससे आपको लोन मिलने में परेशानी आ सकती है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: पढ़ाई के लिए लोन लेने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
आपको बता दें कि अगर लोन लेने वाला व्यक्ति लोन नहीं चुका पाता है और अगर लोन गारंटर भी लोन नहीं चुकाता है तो ऐसे में लोन गारंटर के नाम पर भी बैंक नोटिस दे सकता है। अगर नोटिस देने पर भी लोन गारंटर लोन नहीं दे पाता है तो ऐसे में आपका सिबिल स्कोर भी खराब हो जाएगा।
आपको बता दें कि अगर आप किसी भी व्यक्ति का लोन गारंटर बनते हैं तो आप लोन चुकाने की जिम्मेदारी को पूरी तरह से अपने ऊपर ले लेते हैं और अगर आप भी लोन को बैंक के अनुसार बताई गई समय अवधि में लोन नहीं चुका पाते हैं तो आपके ऊपर भी बैंक कानूनी कार्रवाई कर सकता है।
इसे भी पढ़ें- Post Office Scheme: इस स्कीम में 100 रुपए का निवेश कर पाएं लाखों रुपए
तो यह थी वह बातें जो आपको लोन गारंटर के रूप में ध्यान रखनी चाहिए और किसी भी व्यक्ति का लोन गारंटर बनने से पहले अच्छे से आपको सारी जानकारी होनी चाहिए। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
image credit-freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।