herzindagi
how can you apply for daughters marriage loan in hindi

अपनी लाडली की शादी के लिए चाहिए लोन तो ऐसे करें अप्लाई

अगर आप अपनी बेटी की शादी करने वाली हैं और आपको पैसों की जरूरत है तो आप लोन के लिए अप्लाई कर सकती हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-12-08, 18:02 IST

बेटी की शादी करने में कई तरह के खर्च होते हैं। अगर आपको बेटी की शादी के लिए पैसों की जरूरत है तो आप लोन के लिए अप्लाई कर सकती हैं। इसके लिए हम आपको बताएंगे कि आप कैसे लोन के लिए अप्लाई कर सकती हैं। इस लोन की मदद से आप आसानी से अपनी बेटी की शादी कर पाएंगी और अप्लाई करने में भी आपको परेशानी नहीं होगी।

इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत

लोन लेने के लिए आपका एसबीआई में सैलरी अकाउंट होना चाहिए लेकिन अगर आप किसी अन्य बैंक से लोन के लिए अप्लाई कर रही हैं तो आपको लोन लेने के लिए उस बैंक से पूरी जानकारी को हासिल करना होगा। इसके बाद आपको यह भी बता दें कि आपकी हर माह आय 15000 रुपये या उससे अधिक होनी चाहिए।

आपके पास अपना और अपनी बेटी का आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, आपके पिछले तीन महीने का बैंक स्टेटमेंट और वोटर आईडी कार्ड भी होना चाहिए।(Post Office Scheme: इस स्कीम में 100 रुपए का निवेश कर पाएं लाखों रुपए)इसके साथ-साथ आपको यह बी बता दें कि योनो के द्वारा लोन चुकाने का समय 6 महीने से 72 महीने तक का होता है। इसमें आपको आसानी से 20 लाख तक का लोन प्राप्त हो सकता है।

इसे भी पढ़ें - पर्सनल लोन लेने से पहले रखें इन बातों का ध्यान, नहीं तो हो सकता है नुकसान

कैसे कर सकती हैं अप्लाई?

marriage loan details

अपनी बेटी की शादी के लिए लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले एसबीआई की वेबसाइट में जाकर लोन के लिए अप्लाई करना होगा। इसके लिए आपको योनो ऐप से लोन के लिए सारी जानकारी को सभी से पढ़ना होगा और फिर आपको सर्च बॉक्स में एसबीआई लोन के लिए सर्च करना होगा।

इसके बाद आपको दिए गए लिंक में जाकर ऐप को डाउनलोड करना है और उसमें रजिस्टर करना होगा। इसके बाद आपको ऊपर की तरफ दिए गए तीन लाइन के आइकन को सेलेक्ट करना होगा और उसमें दिए गए ऑप्शन में से लोन के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।(पढ़ाई के लिए लोन लेने से पहले इन बातों का रखें ध्यान)

इसके बाद एक दूसरा पेज खुल जाएगा और फिर आपको उसमें पर्सनल लोन को सेलेक्ट करना होगा। उसके बाद अगले पेज में आपको एक्सप्रेस क्रेडिट लोन के अंदर क्लिक करके अप्लाई करना होगा और फिर आपको अपनी सभी जानकारी को एक फॉर्म में भरना होगा और अपने डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा।

इसे भी पढ़ें - लोन गारंटर बनने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

इसके बाद आपको सबमिट करना होगा। फिर आपको कुछ दिनों के बाद जानकारी को वेरीफाई करने के लिए बैंक से कॉल आएगी। इसके बाद जब सारी जानकारी वेरीफाई हो जाएगी तो आपको बैंक से लोन मिल जाएगा।

इस तरह से आप अपनी बेटी की शादी के लिए लोन प्राप्त कर सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।