Ghar Ke Toilet Ke Paas Kya Nahi Hona Chahiye: घर में हर एक वस्तु और स्थान का वास्तु में बहुत महत्व माना गया है। घर की हर एक दिशा और स्थान अगर वास्तु के अनुसार हो तो न सिर्फ घर में समृद्धि आती है और ग्रह शांत रहते हैं बल्कि घर की उन्नति भी होती है।
वहीं, अगर घर का कोई एक हिस्सा भी वास्तु के विपरीत हो तो घर में नकारात्मकता पनपने लगती है। यूं तो घर की हर एक जगह वास्तु में महत्वपूर्ण बताई गई है लेकिन घर के टॉयलेट का विशेष स्थान है। टॉयलेट नकारात्मक और सकारात्मक दोनों ही ऊर्जाओं का स्रोत माना जाता है।
ऐसे में टॉयलेट से जुड़े वास्तु पर खास ध्यान देना चाहिए और वास्तु नियमों का पालन करना चाहिए। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि घर में टॉयलेट के आसपास क्या नहीं होना चाहिए। साथ ही, जानेंगे इसके पीछे का महत्व और कारण भी विस्तार से।
टॉयलेट को धार्मिक दृष्टि से एक अशुद्ध स्थान माना जाता है। हालांकि वास्तु में इसे ऊर्जाओं के उत्पन्न होने का स्रोत मानते हैं लेकिन वास्तु में यह भी बताया गया है कि टॉयलेट के पास कभी मंदिर नहीं होना चाहिए। मंदिर (मंदिर जानें के लाभ) पूर्व दिशा में उत्तम माना जाता है और टॉयलेट घर की दक्षिण दिशा में।
यह भी पढ़ें: Toilet Vastu: आपकी तरक्की का सबसे बड़ा दुश्मन है आपका टॉयलेट
बेडरूम दांपत्य जीवन का प्रतिनिधित्व करता है। ऐसे में इसका टॉयलेट के पास होना वैवाहिक जीवन में क्लेश और तनाव को पैदा कर सकता है क्योंकि टॉयलेट से उत्पन्न हुईं नकारात्मक ऊर्जाएं वैवाहिक जीवन और पति-पत्नी के रिश्ते को प्रभावित कर सकती हैं जिससे रिश्ते में दरार आती है।
यह विडियो भी देखें
घर की रसोई को अन्न का स्थान माना गया है और अन्न को धार्मिक दृष्टि से बहुत शुद्ध और पवित माना जाता है। वहीं, रसोई में मां अन्नपूर्णा (मां अन्नपूर्णा की फोटो लगाने के नियम) का भी वास माना गया है। ऐसे में टॉयलेट के पास रसोई बिलकुल नहीं होनी चाहिए। किचन के टॉयलेट के पास होने से इस स्थान की सकारात्मकता नष्ट होती है।
यह भी पढ़ें: Vastu Tips For Attached Bathroom: घर में एक साथ हैं बाथरूम और टॉयलेट तो वास्तु के इन नियमों का करें पालन
टॉयलेट के पास स्टडी रूम भी नहीं होना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि स्टडी रूम में बच्चे एकाग्रता के साथ पढ़ते हैं जबकि टॉयलेट से पैदा होने वाली नकारात्मकता न सिर्फ बच्चों की पढ़ाई में बाधा बनती है बल्कि सफलता में भी अड़चन डालती है और एकाग्रता को भंग करने का काम करती है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर घर में टॉयलेट के पास क्या नहीं होना चाहिए और क्या है इसके पीछे का महत्व एवं कारण। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: shutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।