टेक्नोलॉजी की तेजी से बढ़ती मांग के चलते, नए-नए फीचर्स के साथ महंगे फोन बाजार में आते रहते हैं। लेकिन, हर किसी के लिए तुरंत इतनी बड़ी रकम जुटाना आसान नहीं होता। ऐसे में आजकल ज्यादातर लोग मोबाइल फोन ईएमआई पर लेना पसंद करते हैं। हालांकि, ईएमआई पर फोन खरीदने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना जरूरी है, ताकि बाद में पछताना न पड़े। आइए जानते हैं उन बातों के बारे में...
ब्याज दर को समझें
कई बार ब्याज दर काफी ज्यादा होती है, जिससे फोन की कुल लागत काफी बढ़ जाती है। ऐसे में आपको ईएमआई पर फोन खरीदते से पहले ब्याज दर के बारे में समझना चाहिए। अलग- अलग बैंक की ब्याज दरों की तुलना करें तभी आपको फोन ईएमआई लेना चाहिए।
प्रोसेसिंग फीस चेक करें
ईएमआई आप किसी भी बैंक से क्यों ना ले रहे हो आपको प्रोसेसिंग फीस के बारे में जानकारी इकट्ठा करना चाहिए। इसके अलावा आपको छिपे हुए शुल्क को भी देखना होगा। फोन खरीदने से पहले सभी शुल्कों की पूरी जानकारी लें। इसके बाद ही आपको ईएमआई का विकल्प चुनना चाहिए।
ऑफर्स का लाभ उठाएं
अगर आप कोई महंगा फोन ईएमआई पर लेने का सोच रहे हैं तो त्योहार का इंतजार करें। बड़े त्योहार जैसे कि- होली या दिवाली के समय में कई सारे ऑफर्स मिलते हैं। जिसमें आपको सही दाम पर फोन मिल जाएगा। ऐसे में आपका ईएमआई भी कम हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें-अगर नहीं भर पा रहे हैं होम लोन की ईएमआई तो इन तरीकों को अपनाएं
क्रेडिट स्कोर ना हो खराब
ईएमआई पर फोन खरीद रही है तो आपको अपना क्रेडिट स्कोर चेक करते रहना चाहिए। अगर आपका क्रेडिट स्कोर खराब है तो आपको ईएमआई पर फोन मिलने में दिक्कत होगी। वहीं अगर आप सही समय पर ईएमआई नहीं भरते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है।
इसे भी पढ़ें-क्या आपकी सैलरी आने से पहले ही आ जाती है EMI भरने की डेट, नुकसान से बचने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों