अपने घर को साफ-सुथरा और चमकदार रखना हर महिला की इच्छा होती हैं। ऐसे में अधिकतर महिलाएं अपने घर की खूबसूरती को बरकरार रखने के चक्कर में कुछ गलतियां कर देती हैं, जिससे उन्हें बाद में पछतावा होने लगता है। ऐसे में अगर आपके घर पर भी मकड़ी के जाले बनने लगे हैं, तो यह खबर आपके लिए खास हो सकती है, क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे करण बताएंगे, जिनकी वजह से मकड़ी घर के कोने में जाला बना सकती है।
महिलाओं को पेड़ पौधे लगाना बहुत पसंद होता है। ऐसे में वह अपने घर की बाथरूम की दीवार के पास या फिर किसी भी खिड़की के पास में पौधे लगा देती है, जिसकी वजह से पेड़-पौधे के जरिए मकड़िया घर के अंदर घुसती है और वह घर के कोने में जाला बनाने लगती है, इसलिए घर की दीवार से सटीक पौधा लगाने से बचे।
अधिकतर महिलाएं दरवाजे और खिड़की के आसपास डेकोरेशन के सामान रख देती है, जिसके जरिये मकड़ियां आसानी से घर में घुसने लगती हैं। ऐसे में आप घर की खिड़की के आसपास ऐसा कोई सामान न रखें, जिससे कीड़े-मकोड़े घर में घुस सके। इसके अलावा आप रात के वक्त दरवाजे के नीचे वाली जगह पर डोरमेट लगा दें, ताकि मकड़ी अन्दर ना आ सके।
इसे भी पढ़ें- How to Clean Spider Webs: महीनों से बालकनी में जमे मकड़ी के जाले को मिनटों में करना है साफ? जानिए यहां आसान तरीका
अधिकतर महिलाएं घर की सफाई तो करती हैं, लेकिन वे ठीक से कोने साफ नहीं कर पाती है। इसी एक गलती के वजह से भी घर में मकड़ियां जाला बनाने लगती हैं। अगर आप भी घर की सफाई करें, तो लंबी झाड़ू की मदद ले सकती हैं। ऐसी झाड़ू से आप आसानी से घर की ऊंची जगह की सफाई कर सकती हैं और जालों को कम कर इन मकड़ियों से राहत पा सकती हैं।
अगर आपके घर में छोटे-छोटे कीट हैं, तो इन्हें भगा दें या केमिकल का इस्तेमाल कर इन्हें घर से दूर रखें, क्योंकि मकड़ियां कीटों से आकर्षित होती हैं और ऐसे में अगर घर में कीट हैं, तो मकड़ियां भी आ सकती हैं। इन कीड़ों से राहत पाने के लिए आप बाजार से कीटनाशक खरीद सकती हैं या उन्हें भगाने की दवा भी आपको मिल जाएगी। इन सभी चीजों का अगर आप ध्यान रखती हैं,तो इसे आपके घर पर मकड़ियां नहीं आ सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- Tips To Remove Spider Webs: घर के कोनों में एक भी नहीं दिखेंगे मकड़ी के जाले, अगर आजमाएंगे ये घरेलू नुस्खे
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।