Buri Nazar: बर्ताव में होने लगें ये बदलाव तो हो सकता है लगी हो आपको बुरी नजर

ऐसी सी बहुत सी चीजें होती हैं जिनका वैज्ञानिक आधार नहीं होता है लेकिन फिर भी वह सृष्टि में मौजूद हैं। ऐसी ही एक चीज है बुरी नजर। 

changes in behaviour due to evil eye in hindi

Evil Eye Astro: ऐसी सी बहुत सी चीजें होती हैं जिनका वैज्ञानिक आधार नहीं होता है लेकिन फिर भी वह सृष्टि में मौजूद हैं।

ऐसी ही एक चीज है बुरी नजर। बुरी नजर का लोक मान्यताओं में बहुत महत्व है। वहीं, ज्योतिष में भी इसका गहरा अस्तित्व है।

लोक मान्यता कहती है बुरी नजर होती है और जब यह लगती है तो व्यक्ति के व्यवहार एवं उसके शरीर में बदलाव आते हैं।

वहीं, ज्योतिष शास्त्र में ऐसा माना गया है कि बुरी नजर लगने से सबसे पहला असर व्यक्ति के दिमाग पर पड़ने लगता है।

ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि बुरी नजर का अर्थ है कि आपका किसी नकारात्मक ऊर्जा के संपर्क में आना।

आइये जानते हैं कि आखिर कौन से वो व्यवहारिक बदलाव हैं जो इस तरफ इशारा करते हैं कि आपको बुरी नजर लगी है।

बुरी नजर लगी हो तो भूख पर पड़ता है असर (Evil Eye May Affect Your Hunger)

buri najar lagne ka asar

  • ज्योतिष (ज्योतिष में क्यों हैं सिर्फ 12 राशियां) में ऐसा माना गया है कि बुरी नजर लगती है तो भूख पर प्रभाव पड़ता है।
  • व्यक्ति या तो जरूरत से ज्यादा खाता है या बिलकुल उसकी भूख खत्म हो जाती है।
  • माना गया है कि जिसकी बुरी नजर लगती है उसके हिसाब से भूख नियंत्रित होती है।

बुरी नजर लगी हो तो सोच पर पड़ता है असर (Evil Eye May Affect Your Brain)

  • बुरी नजर लगी हो तो व्यक्ति के सोचने-समझने की क्षमता कम होने लग जाती है।
  • व्यक्ति को सरल सी बात भी बहुत कठिनाई से समझ आती है।
  • ऐसा इसलिए क्योंकि नकारात्मकता व्यक्ति के दिमाग पर हावी होने लगती है।

बुरी नजर लगी हो तो मन पर पड़ता है असर (Evil Eye May Affect Your Heart)

buri nazar lagne ka asar

  • बुरी नज़र जिस व्यक्ति को लगती है उसका मन हमेशा अशांत रहने लगता है।
  • व्यक्ति का मन उदास हो जाता है और उसे अजीब सा डर या अकेलापन (अकेलापन दूर करने के ज्योतिष उपाय) घेर लेता है।
  • बुरी नजर लगी हो तो व्यक्ति का मन हमेशा विचारों के अंधेरेमें रहने का करता है।

अगर आप भी अपने व्यवहार में इस लेख में बताये गये बदलावों को महसूस करते हैं तो सकता है कि आपको बुरी नजर लगी हो। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP