herzindagi
clove astro significance

Evil Eye: किचन का 1 मसाला मिटाएगा बुरी नजर का असर

Clove Benefits: हमारे घर में ऐसी कई चीजें होती हैं जो जीवन में सफलता दिलाने में मदद करती हैं। इनमें से कुछ किचन के मसाले भी हैं जो घर की किसी भी समस्या को चुटकियों में हल कर सकते हैं। आइए जानें इसके बारे में विस्तार से। 
Editorial
Updated:- 2023-09-01, 20:04 IST

पूजा-पाठ से लेकर ज्योतिष तक में कई बार किचन के कुछ मसालों का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि किचन के मसाले आपके घर में सौभाग्य के साथ धन के योग बनाने में भी मदद करते हैं।

पूजा करने से लेकर नजर दोष से मुक्ति तक के लिए किचन के मसालों का इस्तेमाल किया जाता है। लोग समृद्धि और खुशी को आकर्षित करने के लिए कई ज्योतिष उपाय आजमाते हैं। ऐसे ही कई बार आपको किसी की बुरी नजर की वजह से काम में सफलता नहीं मिल पाती है।

ऐसे में आप बुरी नजर से छुटकारा पाने के लिए कई ज्योतिष उपाय आजमाते हैं उनमें से ही एक है लौंग का उपाय। लौंग एक ऐसा मसाला है जिसका इस्तेमाल कई तरह की पूजाओं में किया जाता है। आइए ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉक्टर आरती दहिया जी से जानें कैसे आप इससे बुरी नजर से छुटकारा पा सकते हैं। 

लौंग का इस्तेमाल पूजा में क्यों किया जाता है 

clove benefits for puja

ज्योतिष के अनुसार लौंग का इस्तेमाल किसी भी पूजा में किया जाता है क्योंकि इसका संबंध शनि और बुध ग्रह से होता है। इसकी खुशबू से बुध ग्रह को नियंत्रित करने में मदद मिलती है और इसका काला रंग शनि के दोषों को दूर करता है।

किसी भी समस्या से बचने और घर का वातावरण सकारात्मक बनाने के लिए पूजा में लौंग का इस्तेमाल किया जाता है। यदि आप नियमित रूप से घर में लौंग के साथ कपूर जलाती हैं तो घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है और शनि के दोषों को कम करने में मदद मिलती है। इससे परिवार के लोगों को मानसिक शांति भी मिलती है। 

इसे जरूर पढ़ें: क्या आप जानते हैं ज्योतिष के अनुसार लौंग का महत्व, नवरात्रि पूजन में जरूर होता है इसका इस्तेमाल

यह विडियो भी देखें

लौंग से होता है होता है बुरी शक्तियों से छुटकारा 

ऐसा माना जाता है कि किसी भी ग्रह के बुरे प्रभाव को कम करने में लौंग का सबसे ज्यादा महत्व है। यदि आपकी कुंडली में ग्रहों की स्थिति कमजोर है तो आपको लौंग के उपाय आजमाने की सलाह दी जाती है, इसके लिए आपको माता दुर्गा की पूजा में साबुत लौंग चढ़ाने की सलाह दी जाती है। मान्यता है कि इससे आपकी कुंडली में राहु और केतु के बुरे प्रभाव को कम किया जा सकता है। 

बुरी नजर से छुटकारा पाने के लिए करें लौंग का ये उपाय 

how to use clove for evil eye

ऐसा माना जाता है कि यदि किसी पर भी बुरी नजर लग जाए तो उसके बनते काम बिगड़ने लगते हैं। ऐसे में आप 5 लौंग लें और जिसको नजर लगी है उसके सिर के ऊपर से 7 बार घुमाते हुए ले जाएं और एक बार उलटी दिशा में घुमाएं। इसके बाद लौंग को कपूर के साथ जलाएं और घर के बाहर या आँगन में रख दें। इस उपाय से आपको किसी भी नजर से राहत मिल सकती है। 

इसे जरूर पढ़ें: बच्चे को लग जाए बुरी नजर तो इन आसान उपायों से पा सकती हैं छुटकारा

अच्छी नौकरी के लिए करें लौंग का उपाय 

अगर आपको नौकरी में समस्याएं आ रही हैं और नयी नौकरी की तलाश में हैं तो आप जब भी नौकरी के लिए निकलें एक लौंग खाकर निकलें। इससे आपको जल्द ही नौकरी मिल सकती है या आने वाली समस्याएं दूर हो सकती हैं। 

धन लाभ के लिए करें लौंग का उपाय 

clove in astro

अगर आपको बिना वजह धन की हानि होती है और पैसा बेकार के कामों में व्यव होता है तो आपको लौंग के जोड़े शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की तस्वीर के पास रखने हैं और अगले दिन उन्हें उठाकर अपने पर्स में या पैसों वाले स्थान पर रखें।

इस उपाय से जल्द ही आपको धन लाभ होगा और बिना वजह धन खर्च से बचेंगे। इसके अलावा आप धन लाभ के लिए एक और उपाय कर सकती हैं। इसके लिए 7 लौंग लें और माता लक्ष्मी की तस्वीर के पास इन्हें रखें। फिर इसे लाल कपड़े में बांधकर घर की तिजोरी में रख लें। इन उपायों से आपके लिए धन के योग बनेंगे। 

समस्याओं को दूर करने के लिए मंगलवार के दिन करें लौंग का ये उपाय 

अगर आपके जीवन में समस्याएं बनी रहती हैं और आप इसका कारण नहीं जान पाते हैं तो मंगलवार के दिन 5 लौंग लें और चमेली के तेल का दीपक जलाकर उसमें डालें। इस दीपक को हनुमान जी के सामने प्रज्वलित करके रखें और उनके घर की शांति की प्रार्थना करें। इससे जल्द ही आपको परेशानियों से बाहर आने का रास्ता मिलेगा। 

बुरी नजर से छुटकारा पाने के साथ किसी भी आर्थिक समस्या को दूर करने और घर में सकारात्मक माहौल बनाए रखने के लिए लौंग का इस्तेमाल किया जाता है और ज्योतिष में इसका महत्व भी बहुत ज्यादा है। ज्योतिष ही नहीं बल्कि किचन का यह एक मसाला घर के वास्तु दोषों को दूर करने में भी मदद करता है। 

 

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: Freepik.com 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।