image

Evil Eye Remedy: बुरी नजर से बिगड़ने लगे हैं बनते हुए काम, तो आज ही आजमाएं काली सरसों के ये उपाय

अगर आपके घर में अचानक बनते काम बिगड़ने लगें, बिना किसी वजह के ही आपसी झगड़े या तनाव बढ़ जाएं या फिर आप खुद को हमेशा थका हुआ और  महसूस करें, तो हो सकता है कि आप पर किसी तरह की बुरी नजर (Evil Eye) का असर हो। आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसे कारगर उपाय जिनसे आप बुरी नजर के असर को कम कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-11, 15:31 IST

कई बार हम जो भी काम करते हैं उसमें असफलता ही मिलती है। यही नहीं बनते काम भी बिगड़ने लगते हैं और हम उसके कारणों का सही पता भी नहीं लगा पाते हैं। दरअसल इसका एक कारण बुरी नजर भी हो सकता है। बुरी नजर यानी कि Evil Eye जाने अनजाने कैसे भी लग सकती है। ये वो नजर होती है जो आपके अच्छे कामों पर किसी दूसरे द्वारा लगाई जाती है। ऐसा जरूरी नहीं है कि आपके सामने वाला जान बूझकर ही आपके किसी भी काम में नजर लगाए, लेकिन अनजाने में भी उसके मन की ईर्ष्या भावना नजर दोष का कारण बन सकती है और आपके कामों पर इसका सीधा असर पड़ सकता है। ऐसे में आपको कुछ आसान उपाय आजमाने की सलाह दी जाती है। आप अपने किचन में मौजूद कुछ मसालों से बुरी नजर को दूर कर सकती हैं। किचन में मौजूद सामग्रियों में से एक है काली सरसों के दाने। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी से जानें कि अगर घर में बच्चों या बड़ों किसी को भी बुरी नजर लग जाए तो उसे दूर करने के लिए आप काली सरसों का कैसे इस्तेमाल कर सकती हैं।

काली सरसों के दानों से कैसे दूर करें बुरी नजर (How To Remove Evil Eye)  

अगर आपको लगता है कि आप या आपके घर के किसी भी सदस्य को बुरी नजर लगी है, तो आपको इसे दूर करने के लिए 7 काली सरसों के दाने लेने हैं अब इन दानों को जिसे नजर लगी है उसके सिर के ऊपर से 7 बार उल्टी दिशा यानी एंटी-क्लॉक वाइज घुमाना है।

mustard seeds remedy

इसके बाद इन दानों को आप घर के बाहर डालें या घर के गार्डन में डालें। ऐसा माना जाता है कि इससे नकारात्मक ऊर्जा घर से तुरंत बाहर निकल जाती है और बुरी नजर का प्रभाव खत्म हो जाता है। इस उपाय को आप वैसे किसी भी दिन आजमा सकती हैं, लेकिन अगर आप यह उपाय शनिवार के दिन आजमाएं तो इसका ज्यादा प्रभाव हो सकता है। यह उपाय आप शनिवार को सूर्यास्त के समय आजमा सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Evil Eye: घर को बार-बार लग रही है बुरी नजर, तो वास्तु के ये 3 उपाय आज ही आजमाएं

evil eye astro remedies

बुरी नजर दूर करने के लिए काली सरसों और नमक का उपाय (Evil Eye Remedy)

आप एक और आसान तरीके से भी बुरी नजर को दूर कर सकती हैं। इसके लिए आप एक चम्मच काली सरसों लें और उसमें एक चुटकी नमक मिलाएं। जिस व्यक्ति या वस्तु को बुरी नजर (Evil Eye) लगी है उसके सिर के ऊपर से 7 बार घड़ी की दिशा में घुमाएं और एक बार उल्टी दिशा में घुमाएं। इसके बार आंखें बंद करके बुरी नजर को दूर करने की कामना करें और सरसों और नमक को सिंक में बहते पानी में बहा दें। इस उपाय से आपके ऊपर से किसी भी तरह की बुरी नजर दूर हो जाती है। यह उपाय न केवल बुरी नजर को हटाता है बल्कि मन और घर के वातावरण में भी सकारात्मक ऊर्जा लाता है।

इसे जरूर पढ़ें: Evil Eye: इन मूलांक के लोगों को तुरंत लगती है बुरी नजर, कहीं आप भी तो नहीं हैं उनमें से एक?

नजर दोष को दूर करने के लिए इन उपायों को करते समय आपको मन शांत रखना होगा और सिर्फ बुरी नजर को दूर करने के बारे में सोचना चाहिए। इस उपाय को करने के बाद आपको ईश्वर का नाम लेना चाहिए और घर की शांति की कामना करनी चाहिए।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images- Freepik.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;